अलीगढ़ : जनपद में 14 अगस्त को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत विभाजन स्मृति दिवस मनाया. कार्यक्रम का आयोजन महानगर के रामलीला मैदान में संपन्न हुआ. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान जय श्रीराम, बंदे मातरम व भारत माता की जय नारों का उद्घोष किया गया. भारत विभाजन स्मृति दिवस के मौके पर बजरंग दल ने राष्ट्र को अखंड व अक्षुण रखने की सपथ ली.
बजरंग दल ने फूंका पाक का झंडा, मो. अली जिन्ना का फोटो को फाड़ा :
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देश विरोधी राष्ट्र का झंडा क्षतिग्रस्त किया. साथ ही मो. अली जिन्ना के फोटो की दुर्दशा की. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता अक्रोशित दिखे. कार्यकर्ताओं ने लात-घूसों से पीटकर पाक के झंडे और जिन्ना के फोटो की दुर्दशा की.
भारत विभाजन स्मृति दिवस कार्यक्रम में बजरंगबल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को भुलाना संभव नहीं है. भारत के बंटवारे में 10 लाख से अधिक निर्दोष हिन्दू इस्लामिक आतंक का शिकार हुए. जिसमे लाखों महिलाओं के बलात्कार एवं विभिन्न यातनाएं भी शामिल हैं. गौरव शर्मा ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 75 वर्ष बाद इस विभीषिका दिवस को पुनः स्मरण कराया. उन्होंने आगे कहा कि 1947 के बाद से भारत में जो भी सरकारें रहीं, उन्होंने देश की समस्त प्रशासनिक व शासकीय व्यवस्थाओं को मुस्लिम तुष्टीकरण के आधार पर चलाया. पूर्व की सरकारों ने भारत में 'निज़ाम ए मुस्तफ़ा' कायम करने के जिहादी एजेंडे का वर्चव कायम करने का काम किया. केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद अब स्थिति बदल गई है.
गौरव शर्मा ने कहा कि इन परिस्थितियों में भारत के विकास रथ को रोकने के लिए सभी भारत विरोधी राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय शक्तियां इस्लामिक आतंक व जिहाद के माध्यम से देश में अराजकता उत्पन्न करना चाहतीं हैं. इस समय विशेष सावधानी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश न केवल औद्योगिक व्यापारिक क्षेत्र में विकास कर रहा है वल्कि वैश्विक पटल पर एक अपराजेय शक्ति के रूप में उभर रहा है. हमें इस ऊर्जा को बनाए रखना होगा.
इसे पढे़ं- जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने लिया लाठीचार्ज, चार गिरफ्तार