ETV Bharat / state

अलीगढ़: थाने से भागा बबलू प्रधान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के इगलास थाने से फरार माफिया बबलू प्रधान को पुलिस ने 15 दिन बाद शनिवार को मुठभेड़ में दबोच लिया. वह 24 जुलाई को थाने से पुलिस को चकमा देकर भाग गया था.

aligarh crime news
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:09 PM IST

अलीगढ़: बीते दिनों थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ काले तेल का माफिया बबलू प्रधान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भाग जाने में सफल रहा. वह थाने के टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल है. 24 जुलाई को पुलिस की पकड़ में आने के बाद बबलू प्रधान थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था. शनिवार रात्रि को थाना इगलास पुलिस ने मथुरा रोड स्थित उसके मोहकमपुर गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण.

शनिवार रात्रि को थाना इगलास क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के प्रधान बबलू सिंह को पुलिस ने उसके गांव से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वह 24 जुलाई को थाने से पुलिस को चकमा देकर दीवार कूद कर भाग गया था. उसके भागने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. उसकी तलाश में पुलिस टीमें नोएडा, प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था. इगलास पुलिस ने शनिवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बबलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
इगलास इलाके के गांव मोहकमपुर निवासी बबलू सिंह ग्राम प्रधान है. ग्राम प्रधान होने के नाते बबलू प्रधान के नाम से मशहूर है और वह अवैध काले तेल का माफिया भी है. पुलिस के अनुसार बबलू प्रधान पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमे शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि बबलू प्रधान के गांव में छापेमारी की गई. जहां पर बबलू प्रधान की ओर से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं.

अलीगढ़: बीते दिनों थाने की दीवार कूदकर फरार हुआ काले तेल का माफिया बबलू प्रधान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भाग जाने में सफल रहा. वह थाने के टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल है. 24 जुलाई को पुलिस की पकड़ में आने के बाद बबलू प्रधान थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था. शनिवार रात्रि को थाना इगलास पुलिस ने मथुरा रोड स्थित उसके मोहकमपुर गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण.

शनिवार रात्रि को थाना इगलास क्षेत्र के गांव मोहकमपुर के प्रधान बबलू सिंह को पुलिस ने उसके गांव से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वह 24 जुलाई को थाने से पुलिस को चकमा देकर दीवार कूद कर भाग गया था. उसके भागने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. उसकी तलाश में पुलिस टीमें नोएडा, प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था. इगलास पुलिस ने शनिवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बबलू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
इगलास इलाके के गांव मोहकमपुर निवासी बबलू सिंह ग्राम प्रधान है. ग्राम प्रधान होने के नाते बबलू प्रधान के नाम से मशहूर है और वह अवैध काले तेल का माफिया भी है. पुलिस के अनुसार बबलू प्रधान पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमे शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि बबलू प्रधान के गांव में छापेमारी की गई. जहां पर बबलू प्रधान की ओर से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.