अलीगढ़ः छोटी-छोटी घटनाएं कभी-कभी बड़ी दुर्घटनाओं को जन्म दे देती हैं. कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहां महज सिगरेट की एक चिंगारी से बड़ा हादसा (Accident) हो गया.
दरअसल, बुधवार को जेल रोड पुल पर एक रुई (Cotton) से भरी हुई गाड़ी में आग लग गई. पुल पर अचानक लगी आग से ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गए और उसने दमकल की गाड़ी आने से पहले आग बुझाने का प्रयास किया. इसमें वह बुरी तरह झुलस गया.
वहीं, गाड़ी चालक ने बताया कि किसी बीड़ी या सिगरेट (Cigarette) पीने वाले व्यक्ति की वजह से गाड़ी में भरी रुई की गाठों में आग लग गई. घटना में आग बुझाते समय ड्राइवर के दोनों हाथ पूरी तरह झुलस गए. हालांकि दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक रुई जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा दुर्लभ प्रजाति के सेंटबोआ सांप का तस्कर, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
बता दें कि घटना थाना सिविल लाइन के जेल रोड ओवर ब्रिज की है. यहां एक मिनी ट्रक आईटीआई रोड पर जा रहा था. जेल रोड ओवर ब्रिज पर पहुंचने पर एक चिंगारी से मिनी ट्रक में भरी रुई की गांठों में आग लग गई.
चलती गाड़ी में लगी आग (Fire) पर ड्राइवर की नजर गई तो वह ट्रक को पुल पर रोककर आग बुझाने का प्रयास करने लगा. हालांकि तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
बुरी तरह से झुलसा ड्राइवर का हाथ
वहीं, आग बुझाने में लगे ड्राइवर (Driver) के हाथ बुरी तरह झुलस गए. आग से हजारों रुपये का नुकसान हो गया लेकिन सही समय से आग का पता चलने से ड्राइवर की जान बच गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप