अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इस बीच वहां जरूरी संसाधनों का संकट गहराता जा रहा है. लिहाजा एमयू के कुलपति प्रोफेसर मंसूर ने प्रशासन को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला के चेयरमैन को रेमडेसिवर इंजेक्शनों की एक हजार खुराक उपलब्ध कराने के लिए ई-मेल किया है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग
पत्र में कुलपति ने कहा है कि जेएन मेडिकल कॉलेज में वर्तमान आपदा के बाद मरीजों की तादाद में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के कारण ऑक्सीजन की कमी पैदा हो गई है, जिसके लिए हम लगातार जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो सके. दीर्घकालिक योजना के तहत हमने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट( जिसकी लागत 1.41 करोड़ रुपये है) की स्थापना का भी ऑर्डर दिया है, जिसकी स्थापना में लगभग 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि सिप्ला कंपनी के चेयरमैन को रेमडेसिविर इंजेक्शनों की एक हजार खुराक उपलब्ध कराने के लिए ई-मेल भी किया है.
इसे भी पढ़ें-चुनाव ड्यूटी से लौटे 11 अध्यापकों की कोरोना से मौत
एएमयू समुदाय के सदस्यों के नाम पत्र
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एएमयू सदस्यों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड की दूसरी लहर में हमारे समक्ष अभूतपूर्व चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में कई वर्तमान तथा पूर्व शिक्षक व अन्य गैर शिक्षक कार्मियों को हमने खो दिया है, जो अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन : राज्यों की क्या हैं जरूरतें और कितने डोज का दिया ऑर्डर
मेडिकल में सुविधा बढ़ाने के लिए यूजीसी को भेजा पत्र
कुलपति ने अपने पत्र में आगे कहा है कि कोविड संबंधी सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ट्रामा सेंटर में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है और डेंटल कॉलेज तथा तिब्बिया कॉलेज के जूनियर रेज़ीडेंटस, नर्सिंग एवं एमटीएस स्टाफ को ट्रामा सेंटर स्थानांतरित किया गया है. ताकि वहां के कार्य को और भी अधिक प्रभावी बनाया जा सके. प्रोफेसर मंसूर ने कहा है कि उन्होंने उच्च शिक्षा एवं यूजीसी के सचिव को जेएन मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को और मजबूत तथा बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सहायता राशि के अनुमोदन के लिए पत्र भी लिखे हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए मामले, 266 मौतें
कोविड प्रोटोकाल का पालन करें
प्रोफेसर मंसूर ने सभी से कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने सभी से कोविड का टीका लगवाने का आग्रह किया है. कुलपति ने कोविड के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन कर्मियों को इस संकट के समय उनके निस्वार्थ एवं समर्पित सेवाभाव कार्यों के लिए आभार भी जताया है.