अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सौ दिन से बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के नाते छात्रों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है. 15 दिसम्बर को एएमयू में हुये बवाल के बाद से छात्र मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
कोरोना का दहशत पूरी दुनिया में है, जिसके चलते देश में लॉक डाउन किया गया है. छात्रों ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने की बात कही है. हालात को देखते हुए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी धरने को छात्रों ने स्थगित कर दिया है.
लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहे एएमयू छात्र फरहान जुबैरी ने कहा कि धरना स्थगित करने के पीछे कारण यह है कि पहले हमें एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना है, फिर हमें अपनी मांग पर लड़ना है. छात्र फरहान ने कहा कि सबसे पहले उससे लड़ना है जो सबसे लिये नुकसानदायक है. छात्र आतिफ ने कहा कि पूरे देश में लॉक डाउन है, इसलिए बाबे सैय्यद गेट पर सौ दिन पूरे होने के बाद हटा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: लॉकडाउन होते ही शाहजमाल धरने से हटाई गईं महिलाएं