अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने मांगों को लेकर चुंगी गेट पर जाम लगा दिया. छात्रों ने प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी न होने पर चुंगी गेट से न हटने की बात कही. वहीं छात्रों को समझाने के लिए मौके पर प्रॉक्टर कार्यालय की टीम पहुंची, लेकिन बावजूद इसके छात्र प्रदर्शन करते रहे.
दरअसल उपस्थिति कम होने पर छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया. इसमें ग्रेजुएशन और परास्नातक के छात्र शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया गया.
आक्रोशित छात्रों ने अनूपशहर रोड स्थित चुंगी गेट को बंद कराकर छात्रों ने जाम लगा दिया. वहीं जूनियर डाक्टरों से विवाद में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्र नाराज हैं. छात्रों का आरोप है कि प्राक्टर कार्यालय कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. छात्रों ने 24 घंटे में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. छात्रों ने भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है.
मांगे पूरी न होने तक धरने की दी चेतावनी
छात्रों का कहना है कि क्या उपस्थिति ही पढ़ाई है. जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, उनको परीक्षा से क्यों वंचित किया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, हम धरना देते रहेंगे. वहीं प्रॉक्टर की टीम छात्रों को मनाने का प्रयास कर रही है. छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि सभी छात्रों को हाल टिकट देकर परीक्षा में शामिल होने की परमीशन दी जाए.
इसे भी पढ़ें- जय किशनदास को भूला AMU प्रशासन, संस्थापक सैयद अहमद खान से था गहरा नाता