ETV Bharat / state

एएमयू में नहीं चल पाई हिटलर पर आधारित मूवी, प्रॉक्टर की टीम ने काटा बिजली कनेक्शन

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:45 AM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार शाम छात्रों को हिटलर पर आधारित फिल्म दिखाने का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन प्रॉक्टर की टीम ने लाइट काटकर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया.

etv bharat
एएमयू प्राक्टर ने रोका हिटलर की फिल्म का प्रदर्शन.

अलीगढ़: एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर मंगलवार शाम दो फिल्मों की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था. जिसमें असम के डिटेंशन कैंप पर आधारित शार्ट मूवी 'स्टेटलैस' दिखाई गई, लेकिन जब हिटलर की मूवी 'हिटलर-राइज टू पावर' दिखाने की बारी आई तो प्राक्टर टीम ने पहुंच कर लाइट काट कर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया.

एएमयू प्राक्टर ने रोका हिटलर की फिल्म का प्रदर्शन.

इससे नाराज छात्रों ने प्रॉक्टर टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने प्रॉक्टर को संघी बताकर 'गो बैक' के नारे लगाए. इस पर परिसर में तैनात फोर्स ने छात्रों को बाबे सैय्यद गेट से हटा दिया, लेकिन छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर बड़े स्तर पर धरना करने की बात कही है.

बिजली कनेक्शन पर लगाई रोक
एएमयू के छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर एनआरसी पर आधारित मूवी स्टेटलैस और 'हिटलर राइज टू पावर' दिखाने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन मौके से छात्रों के माइक व स्पीकर को गायब कर दिया गया और बिजली का कनेक्शन लेने से भी रोक दिया गया.

प्रॉक्टर टीम के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
इस पर छात्रों ने प्रोजेक्टर पर शार्ट मूवी चलाई. इसे देखने के लिए काफी संख्या में छात्र एकत्र हो गए. छात्र फिल्म देख रहे थे, इसी बीच प्राक्टर की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने फिल्म प्रदर्शन की अनुमति लिए जाने और बिजली के कनेक्शन पर सवाल किया. छात्रों के जवाब न देने पर प्रॉक्टर टीम ने बिजली का कनेक्शन काट दिया. इस पर छात्रों ने प्रॉक्टर टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मूवमेंट को दबाना चाहता है विवि प्रशासन
बता दें कि मंगलवार को कुलपति ने छात्रों को एक पत्र जारी कर कहा था कि लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय कोई रोक नहीं लगाएगा. लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन हमारे मूवमेंट को दबाना चाहता है.

फिल्म शुरु करने से पहले हमारा साउंड सिस्टम और स्पीकर गायब कर दिया गया. वे हमें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं. प्रॉक्टर की टीम ने धमकी दी है कि मूवी नहीं चलने देगें. हमारे धरने को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया गया है, लेकिन अब हम बाबे सैय्यद गेट पर बड़े स्तर पर धरना करेंगे.
- फैजुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ

अलीगढ़: एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर मंगलवार शाम दो फिल्मों की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था. जिसमें असम के डिटेंशन कैंप पर आधारित शार्ट मूवी 'स्टेटलैस' दिखाई गई, लेकिन जब हिटलर की मूवी 'हिटलर-राइज टू पावर' दिखाने की बारी आई तो प्राक्टर टीम ने पहुंच कर लाइट काट कर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया.

एएमयू प्राक्टर ने रोका हिटलर की फिल्म का प्रदर्शन.

इससे नाराज छात्रों ने प्रॉक्टर टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने प्रॉक्टर को संघी बताकर 'गो बैक' के नारे लगाए. इस पर परिसर में तैनात फोर्स ने छात्रों को बाबे सैय्यद गेट से हटा दिया, लेकिन छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर बड़े स्तर पर धरना करने की बात कही है.

बिजली कनेक्शन पर लगाई रोक
एएमयू के छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर एनआरसी पर आधारित मूवी स्टेटलैस और 'हिटलर राइज टू पावर' दिखाने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन मौके से छात्रों के माइक व स्पीकर को गायब कर दिया गया और बिजली का कनेक्शन लेने से भी रोक दिया गया.

प्रॉक्टर टीम के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
इस पर छात्रों ने प्रोजेक्टर पर शार्ट मूवी चलाई. इसे देखने के लिए काफी संख्या में छात्र एकत्र हो गए. छात्र फिल्म देख रहे थे, इसी बीच प्राक्टर की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने फिल्म प्रदर्शन की अनुमति लिए जाने और बिजली के कनेक्शन पर सवाल किया. छात्रों के जवाब न देने पर प्रॉक्टर टीम ने बिजली का कनेक्शन काट दिया. इस पर छात्रों ने प्रॉक्टर टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मूवमेंट को दबाना चाहता है विवि प्रशासन
बता दें कि मंगलवार को कुलपति ने छात्रों को एक पत्र जारी कर कहा था कि लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय कोई रोक नहीं लगाएगा. लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन हमारे मूवमेंट को दबाना चाहता है.

फिल्म शुरु करने से पहले हमारा साउंड सिस्टम और स्पीकर गायब कर दिया गया. वे हमें शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं. प्रॉक्टर की टीम ने धमकी दी है कि मूवी नहीं चलने देगें. हमारे धरने को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया गया है, लेकिन अब हम बाबे सैय्यद गेट पर बड़े स्तर पर धरना करेंगे.
- फैजुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ

Intro:अलीगढ़  : अलीग़ढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर मंगलवार शाम दो फिल्मों की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था. जिसमें आसाम के डिटेंशन कैंप पर आधारित शार्ट मूवी 'स्टेटलैस' दिखाई गई. लेकिन जब हिटलर की मूवी 'हिटलर-राइज टू पावर' दिखाने की बारी आई. तो प्राक्टर टीम ने पहुंच कर लाइट काट दी . और हिटलर मूवी को प्रदर्शन से रोक दिया. इसके बाद छात्रों ने प्राक्टर टीम के खिलाफ जम कर नारे बाजी की.छात्र छात्राओं ने प्राक्टर को संघी बता कर गो बैक के नारे लगाये तो वहीं प्राक्टर टीम को दलाल कहने पर मामला बिगड़ गया.और जमकर हंगामा हुआ. एएमयू इंतजामिया ने फोर्स के साथ सख्ती से छात्रों को बाबे सैय्यद गेट से हटा दिया. लेकिन छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर बड़ा धरना लगाने की तैयारी की बात कही है. 





Body:एएमयू  छात्रों की तरफ से बाबे सैय्यद गेट पर  एनआरसी पर आधारित मूवी स्टेटलैस व हिटलर राइज टू पावर दिखाने का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन मौके से ही छात्रों के माइक व स्पीकर को गायब कर दिया गया और बिजली का कनेक्शन लेने से भी रोक दिया गया. लेकिन छात्रों ने जुगाड़ कर के प्रोजेक्टर पर शार्ट मूवी को चालू किया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में छात्र एकत्र हो गये. लोग चाय की चुस्कियों के बीच 'स्टेटलैस' मूवी देख रहे थे. तभी प्राक्टर की टीम दल-बल के साथ आ पहुंची. और  फिल्म प्रदर्शन की अनुमति लिये जाने के बारे में पूछा. और बिजली का कनेक्शन किसने किया इस बारे में छात्रों से पूछा. जब जवाब नहीं मिला तो प्राक्टर टीम ने बिजली का कनेक्शन काट दिया. इस पर छात्र - छात्राओं ने प्राक्टर टीम के खिलाफ जम कर नारे लगाये. 



Conclusion:हालाकि आज कुलपति ने छात्रों के लिए पत्र जारी कर कहा था कि लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय कोई रोक नहीं लगायेगा. लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि हमारे मूवमेंट को दबाना चाहते हैं.छात्र इमरान ने कहा कि एनआरसी व सीएए के खिलाफ आंदोलन को खत्म नहीं होने देंगे.इमरान ने बताया कि असम के डिटेंशन कैंप और हिटलर के फासीज्म पर मूवी दिखाई जा रही थी.लेकिन एएमयू प्रशासन छात्रों से क्लैश करना चाहता है. और मूवी को नहीं चलने दिया गया. एएमयू  छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि मूवी शुरु करने से पहले साउंड सिस्टम और स्पीकर गायब कर दिया गया. वे नहीं चाहते कि धरना पीसफुली चले.प्राक्टर की टीम ने धमकी दी कि मूवी नहीं चलने देगें.हमारे धरने को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया गया है. लेकिन अब धरना बड़े लेबल पर लगायेंगे. 

बाइट - इमरान , छात्र
बाइट - फैजुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535     


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.