ETV Bharat / state

कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव, टला बड़ा हादसा - ak cold store

अलीगढ़ में एक कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है, हालांकि तकनीकि टीम की सूझबूझ से इससे किसी का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना में यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इगलास थाना
इगलास थाना
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 7:36 AM IST

अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रिसाव की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भी पहुंच गईं. कोल्ड स्टोर की तकनीकी टीम के सहयोग से दमकल की टीम ने करीब डेढ़ घंटे में रिसाव पर पूरी तरह से काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि इससे किसी का नुकसान नहीं हुआ.

पास ही है उदयपुरा गांव

इगलास क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र में घंटरबाग में एके कोल्ड स्टोरेज है. यहां रात करीब नौ बजे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि पंप से लीकेज होने के चलते ऐसा हुआ. धीरे-धीरे गैस गांव उदयपुरा की ओर जाने लगी. इससे लोगों को दिक्कत हुई और अफरा-तफरी के हालात बन गए.

पढ़ें: अलीगढ़ में ऑक्सीजन नहीं मिलने से रिटायर पीएसी कर्मी की मौत

लापरवाही पर होगा मुकदमा दर्ज

गैस रिसाव की सूचना पर पहले दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दूसरे कोल्ड स्टोरेज की तकनीकी टीम को बुलाया गया. वहां के एक फोरमैन की मदद से गैस के रिसाव पर काबू पाया गया. इगलास क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि गैस का रिसाव हुआ था. जिस पर काबू पा लिया गया है और कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं गैस रिसाव के कारणों का पता किया जा रहा है. किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रिसाव की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भी पहुंच गईं. कोल्ड स्टोर की तकनीकी टीम के सहयोग से दमकल की टीम ने करीब डेढ़ घंटे में रिसाव पर पूरी तरह से काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि इससे किसी का नुकसान नहीं हुआ.

पास ही है उदयपुरा गांव

इगलास क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र में घंटरबाग में एके कोल्ड स्टोरेज है. यहां रात करीब नौ बजे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि पंप से लीकेज होने के चलते ऐसा हुआ. धीरे-धीरे गैस गांव उदयपुरा की ओर जाने लगी. इससे लोगों को दिक्कत हुई और अफरा-तफरी के हालात बन गए.

पढ़ें: अलीगढ़ में ऑक्सीजन नहीं मिलने से रिटायर पीएसी कर्मी की मौत

लापरवाही पर होगा मुकदमा दर्ज

गैस रिसाव की सूचना पर पहले दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दूसरे कोल्ड स्टोरेज की तकनीकी टीम को बुलाया गया. वहां के एक फोरमैन की मदद से गैस के रिसाव पर काबू पाया गया. इगलास क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि गैस का रिसाव हुआ था. जिस पर काबू पा लिया गया है और कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं गैस रिसाव के कारणों का पता किया जा रहा है. किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.