ETV Bharat / state

Agneepath Protest: अलीगढ़ में अराजकता फैलाने वालों के पोस्टर जारी, छात्रों ने किया योजना का समर्थन - अलीगढ़ हिंसा के दंगाइयों का पोस्टर जारी

अलीगढ़ पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव करने वालों के पोस्टर जारी किए हैं. पुलिस ने इनकी धर पकड़ करने के लिए 10 टीमें लगाई हैं. पुलिस के अनुसार, अराजकता फैलाने वाले पूरी प्लानिंग से आए थे. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है.

उपद्रव करने वालों के पोस्टर जारी
उपद्रव करने वालों के पोस्टर जारी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:48 PM IST

अलीगढ़: पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में टप्पल में आगजनी करने वाले उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी है. तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. अराजकता फैला रहे ज्यादातर युवकों के मुंह ढके हुए हैं. पुलिस ने इनकी धर पकड़ करने के लिए 10 टीमें लगाई हैं. पुलिस के अनुसार, अराजकता फैलाने वाले पूरी प्लानिंग से आए थे. छतों और सड़क पर छिपकर संख्या बढ़ाई. फिर टप्पल हाईवे पर तोड़फोड़, आगजनी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जट्टारी कस्बे में पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के दौरान अराजक तत्वों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिए. करीब सात घंटे बवाल चलता रहा. वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र भी फेल दिखा. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल

पुलिस ने शुक्रवार को थाना टप्पल क्षेत्र में हुए उपद्रव के संबंध में फोटो जारी किए हैं. फोटो में प्रदर्शित उपद्रव करने वालों को वांछित बताया है. सीसीटीवी से उपद्रवियों के हुलिया प्रकाश में आए हैं. इनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति वांछित उपद्रवियों को पहचानता है तो पुलिस के मोबाइल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं. नाम गोपनीय रखते हुए पुरस्कार दिया जाएगा. इस संबंध में मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012 और एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817 का नंबर जारी किया गया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने वालों के खिलाफ मोदी और योगी जी सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाएं. छात्रों ने कहा कि उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर चलाएं और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपीए, एनएसए लगाएं, क्योंकि केंद्र की किसी भी योजना के खिलाफ प्रदर्शन करना गलत है. एएमयू छात्र और छात्राएं हाथ में पोस्टर लिए हुए थे.

छात्र आकिब ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. युवा रोजगार मांग रहे हैं. लेकिन, जो देश में अराजकता फैला रहे हैं, देश की एकता, अखंडता में बांधा डाल रहे हैं, वो देश की सुरक्षा कैसे करेंगे. पैसों के लिए आर्मी नहीं जॉइन की जाती है. देश की सेवा बिना पैसे के लालच में करते हैं. जो भी आगजनी कर रहे हैं, उनके खिलाफ एनएसए और यूएपीए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से उन्माद फैलता है. अराजकता फैलाने वाले आर्मी में भर्ती लायक नहीं हैं.

छात्र नेता आरिफ ने बताया कि जिस तरह से मुखालफत हो रही है. उसके फेवर में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सहमत हैं. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. रोजगार की समस्या को सरकार हल कर रही है. छात्रनेता आरिफ ने कहा कि आगजनी करने वालों के पोस्टर योगी और मोदी सरकार बाजारों में लगाएगी. साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में टप्पल में आगजनी करने वाले उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी है. तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. अराजकता फैला रहे ज्यादातर युवकों के मुंह ढके हुए हैं. पुलिस ने इनकी धर पकड़ करने के लिए 10 टीमें लगाई हैं. पुलिस के अनुसार, अराजकता फैलाने वाले पूरी प्लानिंग से आए थे. छतों और सड़क पर छिपकर संख्या बढ़ाई. फिर टप्पल हाईवे पर तोड़फोड़, आगजनी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जट्टारी कस्बे में पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के दौरान अराजक तत्वों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिए. करीब सात घंटे बवाल चलता रहा. वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र भी फेल दिखा. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल

पुलिस ने शुक्रवार को थाना टप्पल क्षेत्र में हुए उपद्रव के संबंध में फोटो जारी किए हैं. फोटो में प्रदर्शित उपद्रव करने वालों को वांछित बताया है. सीसीटीवी से उपद्रवियों के हुलिया प्रकाश में आए हैं. इनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति वांछित उपद्रवियों को पहचानता है तो पुलिस के मोबाइल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं. नाम गोपनीय रखते हुए पुरस्कार दिया जाएगा. इस संबंध में मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012 और एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817 का नंबर जारी किया गया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने वालों के खिलाफ मोदी और योगी जी सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाएं. छात्रों ने कहा कि उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर चलाएं और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपीए, एनएसए लगाएं, क्योंकि केंद्र की किसी भी योजना के खिलाफ प्रदर्शन करना गलत है. एएमयू छात्र और छात्राएं हाथ में पोस्टर लिए हुए थे.

छात्र आकिब ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. युवा रोजगार मांग रहे हैं. लेकिन, जो देश में अराजकता फैला रहे हैं, देश की एकता, अखंडता में बांधा डाल रहे हैं, वो देश की सुरक्षा कैसे करेंगे. पैसों के लिए आर्मी नहीं जॉइन की जाती है. देश की सेवा बिना पैसे के लालच में करते हैं. जो भी आगजनी कर रहे हैं, उनके खिलाफ एनएसए और यूएपीए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से उन्माद फैलता है. अराजकता फैलाने वाले आर्मी में भर्ती लायक नहीं हैं.

छात्र नेता आरिफ ने बताया कि जिस तरह से मुखालफत हो रही है. उसके फेवर में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सहमत हैं. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. रोजगार की समस्या को सरकार हल कर रही है. छात्रनेता आरिफ ने कहा कि आगजनी करने वालों के पोस्टर योगी और मोदी सरकार बाजारों में लगाएगी. साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.