अलीगढ़: जिले में अनूपशहर चुंगी गेट पर जाम लगाने वाले एएमयू छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना सिविल लाइन में पांच-छह सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ रोड जाम करने और धारा 144 के उल्लघंन में केस दर्ज किया गया है.
गणतंत्र दिवस के दिन कुछ उपद्रवी छात्रों द्वारा कुलपति के कार्यक्रम मे हंगामा किया गया था. इसमें एएमयू प्रॉक्टर टीम द्वारा चार छात्रों को पुलिस के हवाले किया गया था, जिसमें तीन को छोड़ दिया था. वहीं एक पूर्व छात्र अहमद मुस्तफा फराज को धारा 151 के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. इस बात से नाराज होकर छात्रों ने एएमयू के चुंगी गेट पर पांच-छह सौ छात्रों ने जाम लगाया था. इस मामले में अहमद मुस्तफा फराज को कोर्ट से जमानत मिल गई है.
चुंगी गेट पर जाम लगाने वाले छात्रों पर मुकदमा दर्ज
चुंगी गेट पर जाम लगाने के मामले में 5-6 सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की 341 और 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि इसमें नामजद कोई छात्र नहीं है. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि मौके के वीडियो मौजूद हैं. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
किसी तरह का कोई वायलेशन नहीं किया गया और इस तरह मुकदमा दर्ज करके छात्रों का भय खत्म कर रहे हैं. इससे छात्र और उग्र होगा. अगर छात्र लोकतांत्रिक तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इससे पुलिस से भरोसा हट रहा है.
-फैजुल हसन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, एएमयू