अलीगढ़ : जनपद में अखिल भारत जाट संघर्ष समिति ने रालोद नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज करने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गोंडा कस्बे में जाट समाज के लोगों ने योगी सरकार और हाथरस डीएम का पुतला फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस से तीखी नोक-झोंक भी हुई और पुलिस ने बलपूर्वक पुतला दहन करने से जाट समाज के लोगों को रोक दिया.
राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने रविवार को गए थे. इस दौरान पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं सहित रालोद नेता भी चपेट में आ गये थे.
इस घटना से जाट समाज में आक्रोश व्याप्त है. जाट समाज का कहना है कि जयंत चौधरी के साथ जो घटना हुई, वह जाटों का अपमान है. अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि योगी सरकार और हाथरस डीएम के इशारे पर जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज कराया गया, जोकि निंदनीय है.
लोकतंत्र में एक राष्ट्रीय नेता के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे जाट समाज में रोष है और यूपी में 2022 के चुनाव में जाट समाज एकजुट होकर योगी सरकार से इस अपमान का बदला लेगी. इस दौरान जाट समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हाथरस डीएम का पुतला फूंकने का प्रयास किया. कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोक-झोंक हुई. वहीं पुलिस ने बलपूर्वक पुतला दहन करने से रोक दिया.