ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू छात्रा के धमकी मामले में जाट महासभा ने की कार्रवाई की मांग

यूपी के अलीगढ़ में एएमयू की छात्रा को सोशल मीडिया पर धमकी के मामले में अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की है. इस सम्बंध में उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन भी दिया है.

Etv bharat
अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारी.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:11 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर मंगलवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारी पहुंचे. दरअसल एएमयू की छात्रा को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और विश्वविद्यालय खुलने के उपरांत हिजाब (बुर्का) पहनाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने एसएपी को ज्ञापन सौंपा. आरोपी छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं एसएसपी ने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

दरअसल एक सप्ताह पूर्व एएमयू की एक छात्रा को सोशल मीडिया पर एएमयू के छात्र द्वारा विश्वविद्यालय खुलने पर हिजाब (बुर्का) पहनाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पीड़ित छात्रा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वहीं इस मामले का उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने भी संज्ञान लिया था, जिस पर कार्रवाई करने को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार करने मांग की है.

इस मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा के महामंत्री आदेश चौधरी ने बताया कि एएमयू में एक हिंदू छात्रा को एक छात्र द्वारा धमकी दी जाती है कि विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात उसको विश्वविद्यालय के अंदर हिजाब (बुर्का) पहनने के बाद ही एंट्री दी जाएगी या उसको जबरन हिजाब पहना दिया जाएगा. ऐसी भड़काऊ और संप्रदायिक बातें जो लोग फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध हमने एसएसपी साहब को एक ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि एएमयू में रहबर दानिश नाम का जो आरोपी छात्र है उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग हम लोगों ने की है. अगर उक्त छात्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सामाजिक कार्यकर्ता और जाट महासभा के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर उसका विरोध करेंगे.

अलीगढ़: जिले के थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर मंगलवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारी पहुंचे. दरअसल एएमयू की छात्रा को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और विश्वविद्यालय खुलने के उपरांत हिजाब (बुर्का) पहनाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने एसएपी को ज्ञापन सौंपा. आरोपी छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं एसएसपी ने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

दरअसल एक सप्ताह पूर्व एएमयू की एक छात्रा को सोशल मीडिया पर एएमयू के छात्र द्वारा विश्वविद्यालय खुलने पर हिजाब (बुर्का) पहनाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पीड़ित छात्रा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वहीं इस मामले का उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने भी संज्ञान लिया था, जिस पर कार्रवाई करने को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी छात्र को जल्द गिरफ्तार करने मांग की है.

इस मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा के महामंत्री आदेश चौधरी ने बताया कि एएमयू में एक हिंदू छात्रा को एक छात्र द्वारा धमकी दी जाती है कि विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात उसको विश्वविद्यालय के अंदर हिजाब (बुर्का) पहनने के बाद ही एंट्री दी जाएगी या उसको जबरन हिजाब पहना दिया जाएगा. ऐसी भड़काऊ और संप्रदायिक बातें जो लोग फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध हमने एसएसपी साहब को एक ज्ञापन दिया है. उन्होंने बताया कि एएमयू में रहबर दानिश नाम का जो आरोपी छात्र है उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग हम लोगों ने की है. अगर उक्त छात्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सामाजिक कार्यकर्ता और जाट महासभा के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर उसका विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.