ETV Bharat / state

Deputy CM Manish Sisodia की रिहाई को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, उड़ाई कानून की धज्जियां

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने साइलेंट जोन में लाउडस्पीकर लगाकर कानून की धज्जियां उड़ाई. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर अब तक कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें सीबीआई ने जेल भेज दिया है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:57 PM IST

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

अलीगढ़: आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर एसीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान साइलेंट जोन में कार्यकर्ता और नेताओं ने लाउडस्पीकर लगाकर जमकर नारेबाजी की. कहा आरोप सिद्ध न होने तक रिहाई की मांग की है. अन्यथा की स्थिति में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा.

दरअसल, दिल्ली प्रदेश के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई ने गिरफ्तारी कर ली है. इसी गिरफ्तारी से नाराज भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने लाउडस्पीकर लगाकर जमकर प्रदर्शन किया है. यानी साइलेंट जोन में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता मोनिका ठाकुर ने कहा कि बिना कोई आरोप सिद्ध हुए सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर कर दिया. इससे आप कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. जिसके चलते सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन किया है.

गोरखपुर: दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आप कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. उन्‍होंने गिरफ्तारी का विरोध जताया और उन्‍हें रिहा करने की मांग की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. आप के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्‍तव ने सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईमानदार बताते हुए कहा कि उनकी ख्‍याति पूरे विश्‍व में बढ़ रही है. वे उनका पद और राजनीतिक करियर खत्‍म करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Fraud With American Professor: अलीगढ़ के युवक ने अमेरिकी प्रोफेसर से की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

अलीगढ़: आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर एसीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान साइलेंट जोन में कार्यकर्ता और नेताओं ने लाउडस्पीकर लगाकर जमकर नारेबाजी की. कहा आरोप सिद्ध न होने तक रिहाई की मांग की है. अन्यथा की स्थिति में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगी. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा.

दरअसल, दिल्ली प्रदेश के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई ने गिरफ्तारी कर ली है. इसी गिरफ्तारी से नाराज भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने लाउडस्पीकर लगाकर जमकर प्रदर्शन किया है. यानी साइलेंट जोन में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता मोनिका ठाकुर ने कहा कि बिना कोई आरोप सिद्ध हुए सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर कर दिया. इससे आप कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. जिसके चलते सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन किया है.

गोरखपुर: दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को आप कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. उन्‍होंने गिरफ्तारी का विरोध जताया और उन्‍हें रिहा करने की मांग की. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. आप के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्‍तव ने सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईमानदार बताते हुए कहा कि उनकी ख्‍याति पूरे विश्‍व में बढ़ रही है. वे उनका पद और राजनीतिक करियर खत्‍म करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Fraud With American Professor: अलीगढ़ के युवक ने अमेरिकी प्रोफेसर से की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.