ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 3 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण के 4 नए केस आए सामने  - aligarh corona positive case

अलीगढ़ जिले पर कोरोना वायरस का कहर जारी है. शुक्रवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से 3 की मौत हो गयी, जबकि जिले में चार नए मरीज मिले हैं.

aligarh news
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:11 AM IST

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. अब जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वहीं आज जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 120 के पार पहुंच गया.

अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मानिक चौक क्षेत्र के 50 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसे 15 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एडमिट किया गया था. मृतक संक्रमित आरएसएस नेता का पड़ोसी था. इसके अलावा 60 वर्षीय महिला जेएन मेडिकल कॉलेज में पहले से भर्ती थीं, जिनकी आज मौत हो गई. वहीं, 36 वर्षीया महिला निवासी जमालपुर की भी इलाज के दौरान आज मौत हो गई.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से 4 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों के आवास क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. अब जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वहीं आज जिले में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 120 के पार पहुंच गया.

अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मानिक चौक क्षेत्र के 50 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसे 15 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एडमिट किया गया था. मृतक संक्रमित आरएसएस नेता का पड़ोसी था. इसके अलावा 60 वर्षीय महिला जेएन मेडिकल कॉलेज में पहले से भर्ती थीं, जिनकी आज मौत हो गई. वहीं, 36 वर्षीया महिला निवासी जमालपुर की भी इलाज के दौरान आज मौत हो गई.

डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज से 4 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों के आवास क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.