अलीगढ़ : महिला सशक्तिकरण की पहल को लेकर एक दिन के लिए 12वीं क्लास की छात्रा खुशी शर्मा को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया. छात्रा ने महिला सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. इस दौरान करीब एक दर्जन शिकायतों की सुनवाई कर अधीनस्थों को तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया. साथ ही दो महिला संबंधी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए.
बता दें कि महिला सशक्तिकरण व नारी सुरक्षा को लेकर थाना छर्रा कस्बे की रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा खुशी शर्मा ने एक दिन के लिए अलीगढ़ का एसएसपी बनकर कार्यभार संभाला. इस दौरान एसएसपी खुशी शर्मा ने ऑफिस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण किया. इसके साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित शिकायतें और नारी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और जानकारी दी.
'एसएसपी बनने के बाद अच्छा लगा रहा है'
खुशी शर्मा ने बताया, 'मैंने यहां आकर एसएसपी का चार्ज संभाला और मेरे पास बहुत सारे केस भी आए. जिनमें साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के ज्यादा मामले थे, उसका मैंने पूरा संज्ञान लिया और उसमें एफआईआर दर्ज कराई है. आज मुझे एसएसपी बनने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है.'
मिशन शक्ति के तहत बनाया गया एसएसपी
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि एक छात्रा को एक दिन के लिए एसएसपी का चार्ज दिया गया. मिशन शक्ति अभियान के चलते महिलाओं को जागरूक करने के लिए ऐसा किया गया. उनके पास जो जन समस्याएं आ रही थी, उसको उन्होंने सुना. मेरे द्वारा उनका सहयोग किया गया. आज जो शिकायतें आई हैं, उसमें कुछ शिकायतों पर मुकदमा भी दर्ज कराए गए हैं.