ETV Bharat / state

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, करीब 12 महिलाएं घायल - अलीगढ़ में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से महिला मजदूरों से भरा हुआ एक टेंपो पलट गया, जिससे करीब एक दर्जन महिलाएं घायल हो गईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करीब 12 महिलाएं घायल
करीब 12 महिलाएं घायल
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:58 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप एक सड़क हादसा हो गया. महिलाओं और पुरुष मजदूरों से भरे हुए टेंपू में एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा महिला मजदूर घायल हो गईं. ये सभी मजदूर एक निजी कोल्ड स्टोर से मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया.

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के मथुरा रोड पर गांव हस्तपुर के निकट का है. जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी के लिए अलीगढ़ के मान सिंह नगला की रहने वाली दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं इगलास आया करती हैं. रोजाना की तरह बुधवार को भी टेंपो में सवार होकर महिलाएं कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी के लिए गई हुई थीं. जब वो अपने घर वापस जा रही थीं, तभी देर शाम को अचानक जारौठ गांव के समीप पीछे से ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से टेंपो पलट गया, जिससे टेंपू में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हो गईं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर सड़क पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मौके पर इलाका पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. घायलों में कुछ महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. दूसरी तरफ टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर घायल खुशबू ने बताया कि टेंपू में करीब 20 से 25 लोग सवार थे. टेंपो ट्रक से टकराने के बाद पलट गया. सभी लोग कोल्ड स्टोर में आलू का काम करके वापस लौट रहे थे.

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप एक सड़क हादसा हो गया. महिलाओं और पुरुष मजदूरों से भरे हुए टेंपू में एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा महिला मजदूर घायल हो गईं. ये सभी मजदूर एक निजी कोल्ड स्टोर से मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया.

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के मथुरा रोड पर गांव हस्तपुर के निकट का है. जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी के लिए अलीगढ़ के मान सिंह नगला की रहने वाली दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं इगलास आया करती हैं. रोजाना की तरह बुधवार को भी टेंपो में सवार होकर महिलाएं कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी के लिए गई हुई थीं. जब वो अपने घर वापस जा रही थीं, तभी देर शाम को अचानक जारौठ गांव के समीप पीछे से ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से टेंपो पलट गया, जिससे टेंपू में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हो गईं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर सड़क पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मौके पर इलाका पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. घायलों में कुछ महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. दूसरी तरफ टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर घायल खुशबू ने बताया कि टेंपू में करीब 20 से 25 लोग सवार थे. टेंपो ट्रक से टकराने के बाद पलट गया. सभी लोग कोल्ड स्टोर में आलू का काम करके वापस लौट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.