ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - आगरा खबर

आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:19 AM IST

आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरा गांव के पास सोमवार रात में खेत पर मूंग की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है मामला
जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र बच्ची लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नयेपुरा थाना जैतपुर सोमवार देर रात रेलवे लाइन किनारे अपने खेत पर मूंग की फसल की रखवाली करने गया था. मंगलवार सुबह आगरा इटावा रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कटा हुआ मिला है. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर रेलवे की जीआरपी पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर से बच्ची को अगवा कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने धरा

युवक की एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
परिजनों द्वारा युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की आशंका जताई है. वहीं जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस से परिजनों ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है. परिजनों के मुताबिक युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नयेपुरा गांव के पास सोमवार रात में खेत पर मूंग की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


क्या है मामला
जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र बच्ची लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नयेपुरा थाना जैतपुर सोमवार देर रात रेलवे लाइन किनारे अपने खेत पर मूंग की फसल की रखवाली करने गया था. मंगलवार सुबह आगरा इटावा रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कटा हुआ मिला है. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर रेलवे की जीआरपी पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर से बच्ची को अगवा कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने धरा

युवक की एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
परिजनों द्वारा युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की आशंका जताई है. वहीं जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस से परिजनों ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की है. परिजनों के मुताबिक युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.