आगरा: जिले में सोमवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गयी है. परिजनों का आरोप है कि एक दोस्त ने उसे बुलाया और उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने दारोगा पर भी रिश्वत लेकर मामला निपटाने का आरोप लगाया है. एसपी सिटी ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित सिद्धार्थनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
सिद्धार्थनगर गोवर चौकी निवासी 25 वर्षीय युवक अमित का शव सोमवार को उसके घर के पास राठौर बस्ती से बरामद किया गया. मृतक के परिजनों के अनुसार अमित राठौर बस्ती में हंसराज राठौर के पास काम करता था. वह कल कहीं शादी समारोह से वापस आया था और वापस आने के बाद हंसराज के घर बाइक लेकर गया था. इसके बाद वह रात को वहीं रुक गया. सुबह 4 बजे परिजनों को सूचना मिली कि अमित ज्यादा शराब पीने के बाद नशे की वजह से नाली में गिर कर मर गया.
परिजनों ने लगाया आरोप
अमित की पत्नी ने हंसराज राठौर पर मौत का आरोप लगाया है. अमित की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. अमित की छह माह की छोटी सी बेटी भी है .अमित की पत्नी का कहना है कि उसके पति की हत्या की गई है.
अमित के पिता ने बताया कि मेरे बेटे की पत्थरों से सर कुचलकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वे लोग जब बस्ती के लोगों के साथ अमित का शव लेने हंसराज के घर पहुंचे तो राठौर बस्ती के लोगों ने उनके ऊपर पथराव किया.
पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप
अमित के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि स्थानीय चौकी इंचार्ज ने दूसरे पार्टी से पैसे ले लिए हैं, जिस कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. परिजनों का कहना है कि उन्हें सूचित किए बगैर ही अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
पूरे प्रकरण में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत की वजह पीएम रिपोर्ट से साफ होगी. परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.