आगरा: जनपद के थाना चित्राहाट (thana chitrahat agra) क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर में गुरुवार को एक युवक ने अपनी सगी चाची को कमरे में बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद खुद को चाकू से मारकर लहूलुहान कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान चाची की मौत हो गई. वहीं, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार विकास (30) पुत्र रामनरेश, निवासी गांव शाहपुर ब्राह्मण थाना चित्राहाट ने गुरुवार की शाम को अपने कमरे में बैठा हुआ था. तभी उसकी चाची मंजू देवी (40) पत्नी सुभाष कमरे में भतीजे विकास को खाना देने गई थी. उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में सनकी भतीजे युवक विकास ने अपनी चाची को कमरे में दरवाजा बंद कर बंधक बना लिया. चाची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने युवक से दरवाजा खोलने और उसकी चाची को छोड़ने की अपील की. मगर युवक ने नहीं छोड़ा और अपनी पत्नी को मायके से बुलाने की जिद पर अड़ गया.
आनन-फानन में पिनाहट से युवक की पत्नी को मायके से बुलाया गया. पत्नी के पहुंचने पर उसने अपने पति विकास से काफी मिन्नतें कीं और कमरे में बंद चाची मंजू देवी को छोड़ने को अपील की. मगर सनकी युवक ने अपनी चाची पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. साथ ही खुद भी चाकू मारकर घायल हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तोड़कर दोनों घायल महिला और युवक को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: डबल डेकर बस पलटने से 19 यात्री घायल
अस्पताल में उपचार के दौरान चाची मंजू की मौत हो गई. वहीं, घायल युवक विकास की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मृत महिला का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप