आगरा: कोरोना काल में पुलिस हर मोर्चे पर डटी हुई है. फिर चाहे लॉकडाउन का पालन कराना हो या कानून व्यवस्था संभालनी हो. इसके अलावा जनता की मदद और जरूरतमंदों तक दवा और खाना पहुंचाने के काम में पुलिस कर्मी दिन रात जुटे हुए हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों पर काम का दबाव बढ़ गया है. जिसे देखते हुए आगरा पुलिस जिले के हर थाना क्षेत्र में 50-50 युवा कोरोना वारियर्स की टीम बना रही है. जो कालाबाजारी रोकने, कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने और लोगों की मदद करने में पुलिस का सहयोग करेगी. जिले के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में बनाई गई ऐसी ही एक टीम के युवाओं को एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मंगलवार को कोरोना वारियर्स की टीशर्ट वितरित की.
कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसका पालन कराने के लिए कोरोना वारियर्स की टीम का गठन किया गया है. कोरोना वारियर्स की टीम अपने-अपने थाने की पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग में मदद करेगी. साथ ही ये टीम कालाबाजारी की जानकारी भी पुलिस को देंगी, जिससे कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा कोरोना वारियर्स की मदद से पुलिस जरूरतमंदों तक दवा और खाने के पैकेट भी पहुंचाएगी.
एसपी सिटी ने कोरोना वारियर्स को दी टीशर्ट
एसपी सिटी ने हरिपर्वत थाना क्षेत्र की गठित की गई युवाओं की टीम को कोरोना वारियर लिखी सफेद रंग की टीशर्ट को दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, इसे पहनकर युवा कोरोना वारियर अपनी जिम्मेदारी सही तरह से निभाएंगे, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सकेगी.
बढ़ेगी पुलिस की पहुंच
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि शहर के हर थाने में युवा कोरोना वारियर्स की टीम बनाई जाएगी. हर थाना क्षेत्र में 50-50 स्थानीय लोगों की कोरोना वारियर्स टीम बनाई जाएगी. अभी हरिपर्वत थाना क्षेत्र में टीम गठित की गई है. कोरोना वारियर्स का काम पुलिस का सहयोग करना है. जिससे हर थाना क्षेत्र में पुलिस की पहुंच बढ़ेगी.
इसे भी पढे़ं : कोरोना काल में ठीक नहीं है गांवों की स्थिति, देखिए रिपोर्ट