आगरा: ताजनगरी आगरा में बुधवार को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर एक पर्यटक का योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तीन सेकेंड के इस वीडियो में पर्यटक शीर्षासन की मुद्रा में दिख रहा. जिसमे पर्यटक के पैर आसमान में और मुख ताजमहल के चबूतरे पर था. इस वीडियो के सामने आने के बाद ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और संरक्षा में लगे एएसआई विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
इससे पहले मंगलवार को भी विदेशी पर्यटकों के एक समूह फोटो खींचने को लेकर दो फोटोग्राफरों से भिड़ गया था. जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. विदेशी मेहमानों के सामने शहर की छवि धूमिल हुई थी. अब योग करते पर्यटक का वीडियो-फोटो सामने आने के बाद एक बार फिर मामला सुर्खियों में है. नियम के अनुसार ताजमहल पर कोई योग या प्रचार सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. लेकिन, समय-समय पर ये नियम टूटते दिख जाते हैं.
विश्वदाय स्मारक ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि ताजमहल के मुख्य मकबरे के करीब एक पर्यटक का योग करते हुए वीडियो सामने आया है. प्राथमिक जांच में ताज के संरक्षण में निरुद्ध एएसआई स्टाफ ने ऐसी कोई जानकारी न होने की बात कही है. इसके बाद सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को पत्र लिखकर घटना की जानकारी मांगी गई है. वायरल वीडियो पुरानी है या नई, इस बात की भी जानकारी की जा रही है.