आगरा : 18 अप्रैल से लापाता विवाहिता का शव जमीन में गड़ा हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि मृतका का उसकी मौसी के लड़के के साथ प्रेम संबंध था, जिसके साथ वह18 अप्रैल को घर से भाग गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद आगरा छलेसर के समीप जंगल में जमीन के अंदर गड़ी हुई उसकी लाश मिली है. वहीं मृतका के भाई ने मौसी के लड़के पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन 18 अप्रैल से गायब थी.
- भाई का आरोप है कि उसकी मौसी के लड़के के साथ उसका प्रेम-संंबंध था.
- जानकारी होने पर युवक की शादी कर दी गई और युवती की शादी भी 8 मार्च को कर दी गई.
- इसके बाद भी दोनो ने एक दूसरे से बात करना बंद नहीं किया.
- युवती18 अप्रैल को घर से युवक के साथ भाग गई.
- खोजबीन करने पर आगरा के छलेसर के समीप जंगल में जमीन के अन्दर लाश मिली है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि मृतका के परिजन आ गए हैं. तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.