ETV Bharat / state

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...परिजनों लगाया दहेज हत्या का आरोप - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ताजनगरी के बाह थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:42 PM IST

आगरा : ताजगरी के बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के परिजन जब कमरे के अंदर गए, तो घटना की जानकारी हुई. महिला का शव फंदे से लटका देख परिजनों में मातम छा गया. मामला बाह थाना क्षेत्र के मढैंयापुरा जसोल गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मढैयापुरा जसोल गांव निवासी अभिलाख सिंह की पत्नी रेनू ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेनू में गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है. रेनू की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी.

रेनू के पिता निहाल सिंह राजस्थान में रहते हैं. रेनू के पिता निहाल सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है. मृतक महिला के पिता ने बताया कि शादी के बाद भी ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज के लिए वह बार-बार विवाहिता को परेशान करते थे. ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट कार और 2 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे.

दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने कई बार रेनू के साथ मारपीट की थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने महिला की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया है. मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ बाह में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

आगरा : ताजगरी के बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के परिजन जब कमरे के अंदर गए, तो घटना की जानकारी हुई. महिला का शव फंदे से लटका देख परिजनों में मातम छा गया. मामला बाह थाना क्षेत्र के मढैंयापुरा जसोल गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मढैयापुरा जसोल गांव निवासी अभिलाख सिंह की पत्नी रेनू ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेनू में गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है. रेनू की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी.

रेनू के पिता निहाल सिंह राजस्थान में रहते हैं. रेनू के पिता निहाल सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है. मृतक महिला के पिता ने बताया कि शादी के बाद भी ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज के लिए वह बार-बार विवाहिता को परेशान करते थे. ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट कार और 2 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे.

दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने कई बार रेनू के साथ मारपीट की थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने महिला की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया है. मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ बाह में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.