ETV Bharat / state

आगरा में कोहरा और गलन से सर्दी ढा रही सितम, पारा 6.5 डिग्री गिरा - आगरा ताजा खबर

आगरा में लगातार कोहरा और पारा गिरने के कारण सर्दी बढ़ गई हैं. घने कोहरा और गलन से बढ़ने से पारा एकदम 6.5 डिग्री नीचे गिर गया है.

आगरा में कोहरा और गलन से सर्दी ढा रही सितम
आगरा में कोहरा और गलन से सर्दी ढा रही सितम
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 11:12 AM IST

आगरा: ताजनगरी में लगातार कोहरा और पारा गिरने से सर्दी के बढ़ गई हैं. घने कोहरा और गलन से बढ़ने से पारा एकदम 6.5 डिग्री गिर गया है. कोहरे का असर हाईवे और रेल मार्ग पर भी देखने के लिए मिला. जहां सड़कों और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. जिससे शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस भी 45 मिनट से चार घंटे की देरी से चलीं.

आगरा में कोहरा और गलन से सर्दी ढा रही सितम.

आगरा कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. बुधवार देर रात कोहरा आसमान में छाने से एकदम पारा गिर गया. गुरुवार को सर्दी और गलन से लोग परेशान हुए. दोपहर में धूप खिली. मगर, गुरुवार रात फिर कोहरे की चादर से शहर लिपट गया. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे.

देरी से चल रही ट्रेनें
आगरा कैंट स्टेशन पर आए यात्री का कहना है कि, रात को मैं आया था. तब कोहरा अधिक था. कोहरा बढ़ने से सर्दी भी बढ़ी है. यही वजह है कि ट्रेन भी लेट चल रही हैं. जिस ट्रेन से मुझे आगे जाना है. वह अभी निजामुद्दीन से ही आधा घंटे देरी से चली है. दूसरी यात्री का पहना है कि, कंपकंपी बंध रही है. सर्दी में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. सर्दी से बुजुर्गों की परेशानी बढ़ी है.

बाइक चलाना हो रहा मुश्किल
बाइक सवार का कहना है कि, बाइक चलाते समय हाथ ठंडे हो रहे हैं. सर्दी में परेशानी बढ़ी है. ठंडी के चलते अलाव पर हाथ ताप कर आगे बढ़ रहा हूं. बहुत सर्दी है. युवती का कहना है कि, दो दिन से सर्दी बहुत है. हाथ कांप रहे हैं. ट्रेन लेट चल रही हैं. यात्रियों को परेशानी हो रही है. मुझे भी स्टेशन आना भी मुश्किल हो रहा है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी तीनों दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. सुबह और रात में घना कोहरा छाएगा. दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इससे पारा सामान्य से नीचे रहेगा. मगर, दिन में धूप रहेगी. लेकिन, शीतलहर से सर्दी बढ़ेगी.

आगरा: ताजनगरी में लगातार कोहरा और पारा गिरने से सर्दी के बढ़ गई हैं. घने कोहरा और गलन से बढ़ने से पारा एकदम 6.5 डिग्री गिर गया है. कोहरे का असर हाईवे और रेल मार्ग पर भी देखने के लिए मिला. जहां सड़कों और हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. जिससे शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस भी 45 मिनट से चार घंटे की देरी से चलीं.

आगरा में कोहरा और गलन से सर्दी ढा रही सितम.

आगरा कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. बुधवार देर रात कोहरा आसमान में छाने से एकदम पारा गिर गया. गुरुवार को सर्दी और गलन से लोग परेशान हुए. दोपहर में धूप खिली. मगर, गुरुवार रात फिर कोहरे की चादर से शहर लिपट गया. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे.

देरी से चल रही ट्रेनें
आगरा कैंट स्टेशन पर आए यात्री का कहना है कि, रात को मैं आया था. तब कोहरा अधिक था. कोहरा बढ़ने से सर्दी भी बढ़ी है. यही वजह है कि ट्रेन भी लेट चल रही हैं. जिस ट्रेन से मुझे आगे जाना है. वह अभी निजामुद्दीन से ही आधा घंटे देरी से चली है. दूसरी यात्री का पहना है कि, कंपकंपी बंध रही है. सर्दी में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. सर्दी से बुजुर्गों की परेशानी बढ़ी है.

बाइक चलाना हो रहा मुश्किल
बाइक सवार का कहना है कि, बाइक चलाते समय हाथ ठंडे हो रहे हैं. सर्दी में परेशानी बढ़ी है. ठंडी के चलते अलाव पर हाथ ताप कर आगे बढ़ रहा हूं. बहुत सर्दी है. युवती का कहना है कि, दो दिन से सर्दी बहुत है. हाथ कांप रहे हैं. ट्रेन लेट चल रही हैं. यात्रियों को परेशानी हो रही है. मुझे भी स्टेशन आना भी मुश्किल हो रहा है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी तीनों दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. सुबह और रात में घना कोहरा छाएगा. दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इससे पारा सामान्य से नीचे रहेगा. मगर, दिन में धूप रहेगी. लेकिन, शीतलहर से सर्दी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.