आगरा : घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे के आगरा रोड़ स्थित नगला नंगू की है. किसान गुमान सिंह पुत्र रामजीलाल के सड़क किनारे खेत हैं. पांच बीघा खेत में गेहूं की पकी फसल की कटाई चल रही थी. आधी फसल कट चुकी थी. तभी खेतों के बगल से गुजर रही बिजली की लाइन से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
यह भी पढ़ें : शराब की तस्करी में तीन गिरफ्तार, दो प्रधान पद के प्रत्याशी
धू-धू कर जलने लगी किसान की फसल
किसान की फसल धू-धू कर जलने लगी. आग लगने की सूचना पर किसान और पड़ौसी एकत्रित हो गए. फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना देकर सभी आग बुझाने में जुट गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई. हालांकि दमकल कर्मी जब तक आग को बुझा पाते, किसान की ढाई बीघे की फसल जलकर राख हो गई.
सड़क किनारे पेड़ पौधे व जीवजंतु भी जले
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे सड़क किनारे पेड़-पौधे, झाड़ियां व जीव-जंतु भी जल गए. पीड़ित किसान गुमान सिंह ने आग से जली फसल की भरपाई के लिए शासन और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.