ETV Bharat / state

लगातार बारिश से तालाब का पानी घरों में घुसा, लोग परेशान - आगरा खबर

आगरा के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव छदामीपुरा में 2 दिन हुई बारिश के चलते तालाब का पानी गांव की गलियों और घरों मे घुस गया. इससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

लगातार बारिश से तालाब का पानी घरों में घुसा
लगातार बारिश से तालाब का पानी घरों में घुसा
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:23 PM IST

आगरा: जिले के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव छदामीपुरा में 2 दिनों हुई बारिश के चलते तालाब का पानी गांव की गलियों में और घरों में घुस गया है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर बसई अरेला में भी पानी भर गया. जिससे ग्रामीण परेशान है.

2 दिन हुई लगातार बारिश से घरों में घुसा पानी
जानकारी के अनुसार ब्लाक पिनाहट क्षेत्र में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण गांव छदामीपुरा स्थित तालाब भारी उफान पर आ गया. गांव की गलियों की नालियों का पानी इसी तालाब में जाता है. वहीं तालाब में वर्षा का पानी पहुंचने से तालाब भर गया. नतीजन शुक्रवार को तालाब का गंदी पानी गांव की गलियों और घरों में घुसने लगा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें-घर पर भूलकर भी न करें ब्लैक फंगस का इलाज, नहीं तो जा सकती है जान

लोगों का मानना है कि तालाब की साफ सफाई न होने के कारण तालाब में कचड़ा व मलबा है, जिससे तालाब सिमट चूका है. गांव की नालियों का पानी भी इस तालाब मे जाने से रोका जाय व तालाब की जल्द साफ सफाई कराई जाए. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला परिसर मे वर्षा का पानी भर जाने से मरीजों को आवागमन करने में भारी परेशानी हुई.

आगरा: जिले के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव छदामीपुरा में 2 दिनों हुई बारिश के चलते तालाब का पानी गांव की गलियों में और घरों में घुस गया है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर बसई अरेला में भी पानी भर गया. जिससे ग्रामीण परेशान है.

2 दिन हुई लगातार बारिश से घरों में घुसा पानी
जानकारी के अनुसार ब्लाक पिनाहट क्षेत्र में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण गांव छदामीपुरा स्थित तालाब भारी उफान पर आ गया. गांव की गलियों की नालियों का पानी इसी तालाब में जाता है. वहीं तालाब में वर्षा का पानी पहुंचने से तालाब भर गया. नतीजन शुक्रवार को तालाब का गंदी पानी गांव की गलियों और घरों में घुसने लगा, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें-घर पर भूलकर भी न करें ब्लैक फंगस का इलाज, नहीं तो जा सकती है जान

लोगों का मानना है कि तालाब की साफ सफाई न होने के कारण तालाब में कचड़ा व मलबा है, जिससे तालाब सिमट चूका है. गांव की नालियों का पानी भी इस तालाब मे जाने से रोका जाय व तालाब की जल्द साफ सफाई कराई जाए. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला परिसर मे वर्षा का पानी भर जाने से मरीजों को आवागमन करने में भारी परेशानी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.