ETV Bharat / state

अगर करना चाहते है तीर्थयात्रा तो हो जाएं तैयार, IRCTC की इस स्पेशल ट्रेन में मिलेगी ये व्यवस्था.. - आगरा की ताजा खबर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन द्वारा 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से अब लोगों को तीर्थयात्रा कराई जाएगी. इसमें लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

etv bharat
स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:48 PM IST

आगरा: यदि गर्मी की छुट्टी में आप तीर्थयात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से अब लोगों को तीर्थयात्रा कराने का जिम्मा लिया है.

23 अप्रैल को यह स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो एक मई तक लोगों को अयोध्या में रामलला, काशी विश्वनाथ के साथ ही कोणार्क मंदिर तक की तीर्थ यात्रा कराएगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा

स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा ट्रेन का रूट
भारतीय रेल अब 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से आगरा, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, जालौन, उरई और आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीर्थयात्रा करा रहा है. 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन का रूट आगरा से शुरू होगा.

इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ से रहेगी. इस स्पेशल ट्रेन से अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, जगन्नाथपुरी मंदिर और कोणार्क मंदिर समेत अन्य तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली

23 अप्रैल को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
इस संबंध में एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 30 मार्च से शुरू हो गई है. यह ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी. इस ट्रेन से एक मई तक तीर्थयात्रा कराई जाएगी. स्पेशल ट्रेन का पैकेज आठ रात और नौ दिन का है. इस स्पेशल ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच हैं.

तीन एसी कोच कोच में यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 23830 रुपये और नॉन एसी कोच में 16700 रुपये है. इस पैकेज में तीर्थयात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी शामिल है. साथ ही इस पैकेज में स्थानीय यात्रा नॉन एसी बस में कराना और नॉन एसी धर्मशाला में भी ठहराने की व्यवस्था भी शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: यदि गर्मी की छुट्टी में आप तीर्थयात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से अब लोगों को तीर्थयात्रा कराने का जिम्मा लिया है.

23 अप्रैल को यह स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो एक मई तक लोगों को अयोध्या में रामलला, काशी विश्वनाथ के साथ ही कोणार्क मंदिर तक की तीर्थ यात्रा कराएगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा

स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा ट्रेन का रूट
भारतीय रेल अब 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन से आगरा, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, जालौन, उरई और आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीर्थयात्रा करा रहा है. 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन का रूट आगरा से शुरू होगा.

इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ से रहेगी. इस स्पेशल ट्रेन से अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, जगन्नाथपुरी मंदिर और कोणार्क मंदिर समेत अन्य तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली

23 अप्रैल को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
इस संबंध में एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 'स्वदेश दर्शन तीर्थयात्रा' स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 30 मार्च से शुरू हो गई है. यह ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी. इस ट्रेन से एक मई तक तीर्थयात्रा कराई जाएगी. स्पेशल ट्रेन का पैकेज आठ रात और नौ दिन का है. इस स्पेशल ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच हैं.

तीन एसी कोच कोच में यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 23830 रुपये और नॉन एसी कोच में 16700 रुपये है. इस पैकेज में तीर्थयात्रियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी शामिल है. साथ ही इस पैकेज में स्थानीय यात्रा नॉन एसी बस में कराना और नॉन एसी धर्मशाला में भी ठहराने की व्यवस्था भी शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.