ETV Bharat / state

आगराः आश्वासन के 7 माह बाद भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - एत्मादपुर में किसानों का प्रदर्शन

आगरा जिले के एत्मादपुर में आश्वासन के सात महीने बाद भी सड़क नहीं बनने पर सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सड़क का मरम्मत कार्य नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

etv bharat
चक्का जाम
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:07 PM IST

आगराः एसडीएम के आश्वासन के सात माह बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने मार्ग पर रेलवे लाइन चैनल को रखकर जाम कर दिया, जिससे भारी वाहनों का आवागमन रुक गया. वहीं सड़क की मरम्मत नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

विधान सभा एत्मादपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबेरपुर की एक सड़क काफी दिनों से खराब है. रास्ते में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं. इससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना दिया था. सूचना पर पहुंची तत्कालीन एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने रेलवे के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में एक माह के अंदर मरम्मत कार्य कराने की बात कही थी, लेकिन 7 माह बाद भी जब मरम्मत कार्य नहीं हुआ. इसी मामले को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव की मौजूदगी में किसानों ने रास्ते में रेलवे लाइन का चैनल लगा कर रास्ते को बंद कर दिया, जिससे रास्ते से भारी वाहन न गुजर पाए.

मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि रेलवे के भारी वाहनों के गुजरने के चलते ग्राम पंचायत की एक सड़क जर्जर हो गई थी, जिसके मरम्मत के लिए 7 माह पूर्व भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया था, जिसमें तत्कालीन एसडीएम ज्योति राय ने आश्वासन दिया था, लेकिन 7 माह बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया. इसलिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने एकत्रित होकर मार्ग पर आज प्रदर्शन किया.

अगर इसके बाद भी प्रशासन और संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो फिर एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसमें रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे भी जाम किया जा सकता है. इस दौरान राज कुमार दीक्षित, अमर सिंह, जैनेंद्र सिंह, रफीक खान, रामबाबू वर्मा, मधुबन, अनिल कुमार, कैप्टन लायक सिंह, अजय सिकरवार, नत्थू सिंह, चंद्रभान सिंह ,प्रदीप ,सौरव, पंकज, राजू प्रजापति सहित गांव की महिलाएं मौजूद रहीं.

आगराः एसडीएम के आश्वासन के सात माह बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने मार्ग पर रेलवे लाइन चैनल को रखकर जाम कर दिया, जिससे भारी वाहनों का आवागमन रुक गया. वहीं सड़क की मरम्मत नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

विधान सभा एत्मादपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुबेरपुर की एक सड़क काफी दिनों से खराब है. रास्ते में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं. इससे आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना दिया था. सूचना पर पहुंची तत्कालीन एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने रेलवे के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में एक माह के अंदर मरम्मत कार्य कराने की बात कही थी, लेकिन 7 माह बाद भी जब मरम्मत कार्य नहीं हुआ. इसी मामले को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव की मौजूदगी में किसानों ने रास्ते में रेलवे लाइन का चैनल लगा कर रास्ते को बंद कर दिया, जिससे रास्ते से भारी वाहन न गुजर पाए.

मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि रेलवे के भारी वाहनों के गुजरने के चलते ग्राम पंचायत की एक सड़क जर्जर हो गई थी, जिसके मरम्मत के लिए 7 माह पूर्व भारतीय किसान यूनियन ने धरना दिया था, जिसमें तत्कालीन एसडीएम ज्योति राय ने आश्वासन दिया था, लेकिन 7 माह बाद भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया. इसलिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने एकत्रित होकर मार्ग पर आज प्रदर्शन किया.

अगर इसके बाद भी प्रशासन और संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो फिर एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसमें रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे भी जाम किया जा सकता है. इस दौरान राज कुमार दीक्षित, अमर सिंह, जैनेंद्र सिंह, रफीक खान, रामबाबू वर्मा, मधुबन, अनिल कुमार, कैप्टन लायक सिंह, अजय सिकरवार, नत्थू सिंह, चंद्रभान सिंह ,प्रदीप ,सौरव, पंकज, राजू प्रजापति सहित गांव की महिलाएं मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.