आगरा: बीते 15 दिसम्बर को दिन दहाड़े हुए बबलू यादव हत्याकांड का आठ माह बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है. इससे क्षुब्ध होकर मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय के सामने सामूहिक रुप से मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पुलिस की सतर्कता ने बड़ी घटना होने से बचा लिया.
इसे भी पढ़ें :- आगरा: एसडीएम ने खूंखार कछुओं को शिफ्ट करने के दिए निर्देश
परिजनों ने आत्मदाह की कोशिश की-
बता दें कि 15 दिसम्बर 2018 को थाना सिकन्दरा के ककरैठा निवासी बबलू यादव की सिकन्दरा होली पब्लिक स्कूल के सामने दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी. हत्या के खुलासे के लिये परिजन 9 बार धरने पर भी बैठ चुके हैं.
लेकिन हर बार प्रशासन से झूठा आश्वासन मिलने से परेशान होकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया. एसएसपी बबलू कुमार ने परिजनों को समझाया और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है.