आगरा: आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने इंजेक्शन लगाकर प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत की खबर से आगरा मंडल के क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है. यहां चैंपियनशिप नहीं कराई जाती है. आयोजकों ने यदि बाथरूम में साफ सफाई नहीं थी तो शिकायत करनी चाहिए थी. स्टेडियम के बाथरूम इंजेक्शन की वायल और सिरिंज कहां से आईं. इसकी जांच कराई जाएगी.
ईटीवी भारत ने आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के इंजेक्शन लगाकर भाला और गोला फेंकने का खुलासा किया था. इससे आयोजन कमेटी में खलबली मच गई. बिना मेडिकल टीम और प्राथमिक चिकित्सा किट के प्रदेशभर से आए एथलीट ईवेंट्स में भाग ले रहे थे. यदि वहां कोई खिलाड़ी हादसे का शिकार हो जाता तो लेने के देने पड़ जाते.
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुरुष बाथरूम में इंजेक्शन की खाली वायल और सिरिंज का अंबार लगा हुआ था. एक खिलाड़ी की शिकायत पर ईटीवी भारत की टीम एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची थी. जहां बाथरूम का नजारा बिल्कुल अलग था. पुरुष बाथरूम में इंजेक्शन की खाली वायल और सिरिंज पड़ीं थीं. आयोजन कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से इस मामले में बात की गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.
आरएसओ सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि, पुरुष बाथरूम में जो इंजेक्शन की खाली वायल और सिरिंज मिली हैं. इसकी जांच कराई जाएगी. आयोजन कमेटी का यह आरोप गलत है कि बाथरूम की साफ सफाई नहीं की गई थी.
इसे भी पढे़ं- इंंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार