आगरा: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को पहली बार ताजनगरी पहुंचीं. राज्यपाल 3 दिन तक ताजनगरी में ठहरेंगी. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सर्किट हाउस, विवि और अन्य स्थानों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए हैं. गुरुवार को राज्यपाल पहले ताजमहल का दीदार करेंगी. इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
राजभवन से आए कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर करीब 4:45 पर विशेष राजकीय विमान से आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी. यहां से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस आया. यहां कुछ देर विश्राम करके कलाकृति पहुंचीं. यहां से लौटकर वह रात सर्किट हाउस में ठहरेंगी.
इसे भी पढ़ें- ताजनगरी में सड़क पर कूड़ा फेंकने पर भरना पड़ेगा जुर्माना
करेंगी ताज का दीदार
गुरुवार सुबह 9:30 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ताजमहल का दीदार करेंगी. सुबह 11 बजे यहां से आगरा किला देखकर सीधे सर्किट हाउस में लंच करेंगी. इसके बाद गुरुवार शाम 4 बजे फतेहपुर सीकरी जाएंगी. शाम 6 बजे उनके सर्किट हाउस लौटने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें- ताजनगरी पहुंचे पूर्व दस्यु मलखान सिंह, 370 पर पीएम मोदी की तारीफ
दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
शुक्रवार सुबह 11 बजे राज्यपाल डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. दोपहर 2 बजे यहां से सर्किट हाउस में लंच करने के बाद गैर सरकारी संगठन और दूसरे संगठनों के साथ बैठक करेंगी. फिर सड़क मार्ग से फिरोजाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी.