आगरा: ताजनगरी आए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (union minister anurag thakur) ने सांसद खेल स्पर्धा समारोह (MP Sports Competition Ceremony) में जमकर सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार में दंगल हो रहे हैं. जबकि सपा राज में दंगा होता था. उन्होंने कहा कि देश या देश के बाहर जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, देश विरोधी प्रचार प्रसार करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. अभी तो 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को बंद किया है. भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल अन्य यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ताजनगरी में लंबे अर्से से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की आवश्यकता है. इसकी मांग भाजपा सांसद राजकुमार चाहर करते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सांसद राजकुमार चाहर और और केंद्रीय राजमंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ-साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे. जैसे ही राज्य सरकार से हमें आगरा में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिलेगी. वैसे ही इसका काम आगे बढ़ा दिया जाएगा. आगरा को एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मिले, इसको लेकर हम तीनों मिलकर प्रधानमंत्री मोदी से आगरा के स्टेडियम की मांग करेंगे. यह मेरा वादा है.
बता दें कि, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एकलव्य स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान की जा रही हैं. खेल मंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग के बारे में सांसद राजकुमार चाहर ने बताया था. ऐसे में स्टेडियम के लिए वो केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगें. जैसे ही उन्हें यहां से स्टेडिमय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिलेगी. हम इस पर काम शुरू कर देंगे.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत एक हजार सेंटर खोले जाएंगे. इन सेंटरों को संचालित करने या उनके रखरखाव के लिए पूर्व खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे. जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा. इससे नई-नई प्रतिभाएं भी सामने आएंगी.
इसे भी पढ़ें- अमूल प्लांट के शिलान्यास पर अखिलेश का ट्वीट, सपा शासनकाल में हुआ था फैसला...