ETV Bharat / state

आगरा: दो सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बढ़ा कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:32 AM IST

यूपी का आगरा जिला कोरोना का कैपिटल बन गया है. आए दिन जिले में हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो जा रहे हैं. जिले में दो सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ गया है. इसको देखते हुए प्रशासन के अगले आदेश तक जिले के सभी थोक सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया है.

आगरा में दो सब्जी विक्रेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव.
आगरा में दो सब्जी विक्रेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का खौफ हर दिन बढ़ रहा है, जिसके बाद संक्रमितों के आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं. जिले में एक के बाद एक अलग-अलग क्षेत्र के दो सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ गया है. इससे जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले की सभी थोक सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया है. संक्रमित सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है.

आगरा न्यूज
अगले आदेश तक के लिए जिले की सभी थोक सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया है.
देश में वाहवाही लूटने वाला 'आगरा मॉडल' अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फेल हो गया है. इसी वजह से जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार देर रात तक की बात करें तो जिले में नए 14 कोरोना पॉजिटिव आने से आंकड़ा 255 तक पहुंच गया, जबकि जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आगरा: लग्जरी कार छोड़कर बीजेपी विधायक ने किसान के साथ खेत में बहाया पसीना

दो सब्जी विक्रेता पाए गए पॉजिटिव

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट में हरिपर्वत के फ्रीगंज स्थित चिमनलाल का बाड़ा निवासी सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आया था. वह पहले ऑटो चलाता था, लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में उसने सब्जी बेचना शुरू कर दिया था. सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव आने से उस क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा लोग खुद होम क्वारंटाइन हो गए हैं. वहीं शनिवार देर रात आई 45 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट में गांधी नगर निवासी 52 वर्षीय सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आया है, जो सिकंदरा थोक मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और फिर गांधीनगर और उसके आसपास सब्जियों को बेचता था.

थोक सब्जी मंडी बंद
बुजुर्ग सब्जी विक्रेता के संक्रमित होने की खबर से गांधीनगर में हड़कंप मचा हुआ है. इधर रविवार को अर्जुन नगर क्षेत्र के एक और सब्जी विक्रेता को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए उठाया है. 2 दिन में दो सब्जी विक्रेता संक्रमित आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह लोग सिकंदरा थोक मंडी से सब्जी खरीद करके लाते थे, जिसके चलते जिले में अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसे देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी थोक सब्जी और फल मंडी बंद कर दी है. मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि डीएम के अगले आदेश तक के लिए सिकंदरा थोक मंडी को बंद कर दिया गया है.


इस मामले को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि पहले से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर ही फोन कर शहरवासी अपने घर सब्जी और फल की होम डिलीवरी मंगा सकते हैं. साथ ही जो इलाके हॉट स्पॉट हैं, वह पहले की तरह ही सील रहेंगे.

एक नजर आंकड़ों पर

  • 255 हुई कोरोना संक्रमित की संख्या.
  • 06 कोरोना संक्रमित की हो चुकी है मौत.
  • 20 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद हुए ठीक.
  • 92 जमाती कोरोना संक्रमित मिले.
  • 79 पारस हास्पिटल के कोरोना संक्रमित मिले.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का खौफ हर दिन बढ़ रहा है, जिसके बाद संक्रमितों के आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं. जिले में एक के बाद एक अलग-अलग क्षेत्र के दो सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ गया है. इससे जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले की सभी थोक सब्जी मंडियों को बंद करने का आदेश दिया है. संक्रमित सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है.

आगरा न्यूज
अगले आदेश तक के लिए जिले की सभी थोक सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया है.
देश में वाहवाही लूटने वाला 'आगरा मॉडल' अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फेल हो गया है. इसी वजह से जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार देर रात तक की बात करें तो जिले में नए 14 कोरोना पॉजिटिव आने से आंकड़ा 255 तक पहुंच गया, जबकि जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आगरा: लग्जरी कार छोड़कर बीजेपी विधायक ने किसान के साथ खेत में बहाया पसीना

दो सब्जी विक्रेता पाए गए पॉजिटिव

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट में हरिपर्वत के फ्रीगंज स्थित चिमनलाल का बाड़ा निवासी सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आया था. वह पहले ऑटो चलाता था, लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में उसने सब्जी बेचना शुरू कर दिया था. सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव आने से उस क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा लोग खुद होम क्वारंटाइन हो गए हैं. वहीं शनिवार देर रात आई 45 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट में गांधी नगर निवासी 52 वर्षीय सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आया है, जो सिकंदरा थोक मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और फिर गांधीनगर और उसके आसपास सब्जियों को बेचता था.

थोक सब्जी मंडी बंद
बुजुर्ग सब्जी विक्रेता के संक्रमित होने की खबर से गांधीनगर में हड़कंप मचा हुआ है. इधर रविवार को अर्जुन नगर क्षेत्र के एक और सब्जी विक्रेता को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए उठाया है. 2 दिन में दो सब्जी विक्रेता संक्रमित आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह लोग सिकंदरा थोक मंडी से सब्जी खरीद करके लाते थे, जिसके चलते जिले में अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. वहीं इसे देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी थोक सब्जी और फल मंडी बंद कर दी है. मंडी सचिव शिव कुमार राघव ने बताया कि डीएम के अगले आदेश तक के लिए सिकंदरा थोक मंडी को बंद कर दिया गया है.


इस मामले को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि पहले से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर ही फोन कर शहरवासी अपने घर सब्जी और फल की होम डिलीवरी मंगा सकते हैं. साथ ही जो इलाके हॉट स्पॉट हैं, वह पहले की तरह ही सील रहेंगे.

एक नजर आंकड़ों पर

  • 255 हुई कोरोना संक्रमित की संख्या.
  • 06 कोरोना संक्रमित की हो चुकी है मौत.
  • 20 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद हुए ठीक.
  • 92 जमाती कोरोना संक्रमित मिले.
  • 79 पारस हास्पिटल के कोरोना संक्रमित मिले.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.