आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एसएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना संक्रमित भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. भाजयुमो का कार्यकर्ता 12 मई को हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 27 हो गया है. वहीं, एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर चुकी नर्स सहित पांच में कोरोना की गुरुवार को पुष्टि हुई है. इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 789 हो गई.
जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय भाजयुमो कार्यकर्ता कई दिन से खांसी से परेशान था. 10 मई को बुखार आने और सांस लेने में परेशानी होने पर कोरोना की जांच को सैंपल दिया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालत बिगड़ने पर 12 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भाजयुमो कार्यकर्ता को भर्ती कराया गया. उसे सांस लेने में समस्या और निमोनिया भी था.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती चली गई. गुरुवार दोपहर उपचार के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाजयुमो कार्यकर्ता के परिजनों के भी सैंपल लिए हैं और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है.
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम
राजनगर लोहामंडी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुजुर्ग हृदय रोगी थे, और उन्हें गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. जिले में यह कोरोना संक्रमित की मौत की यह 27 वीं मौत है.
नर्स सहित मिले चार कोरोना संक्रमित
एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पहले ड्यूटी कर चुकी 28 साल की नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही बोदला निवासी 32 वर्षीय महिला, नाई की मंडी निवासी 48 वर्षीय मरीज और शाहगंज निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी रिपोर्ट गुरुवार शाम कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढ़ेंः-पीएम की नीति और आर्थिक पैकेज से स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा: सीएम योगी