आगराः थाना बरहन क्षेत्र के गांव शिवालय टेहू के दो नवयुवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. मौत की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं दोनो नवयुवकों की मौत को लेकर गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं. शिवालय टेहू निवासी कपिल (28) पुत्र सत्यदेव, सचिन (25) पुत्र केदारी देर रात टूंडला जंक्शन (फिरोजाबाद) से जिला एटा को जाने वाले रेलवे ट्रैक पर दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आए हैं. दोनों युवक अविवाहित थे.
घटना बुधवार रात करीब 12:00 बजे की है. बताया गया कि टूंडला जंक्शन से जिला एटा के लिए अमूमन दिन के समय में मालगाड़ी ट्रेन जाती है. लेकिन बुधवार देर रात मालगाड़ी जिला एटा के लिए गई थी. दोनों युवक रात करीब 12:00 बजे शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे. तभी अचानक एटा से वापस आ रहे इंजन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.