आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया.
थाना बाह क्षेत्र अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर नरहोली गांव के समीप एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार जितेंद्र(20) अपने साथी अनिल(22) निवासी नगला रविवार को फिरोजाबाद अपने पिता की दवा लेने बाइक से गए थे. देर शाम दवा लेकर दोनों युवक घर लौट रहे थे, तभी आगरा-बाह मार्ग पर नरहोली गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर दोनों युवकों के शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया. दोनों युवकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने जरार चौकी पर बैरियर लगाकर ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक साथ गांव के दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.