ETV Bharat / state

पेंटर की मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र खोदकर निकाला गया कंकाल

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:07 PM IST

आगरा में कोर्ट की फटकार के बाद पेंटर की मौत का राज जानने के लिए 9 माह बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से कंकाल निकाला गया. पीड़िता की पत्नी की मांग पर कंकाल निकाला गया है.

etv bharat
पेंटर की मौत का 'राज'

आगराः जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने ताजनगरी में एक पेंटर की मौत का 'राज' जानने के लिए 9 माह बाद मंगलवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकाला. पेंटर पति का कंकाल कब्र से बाहर आते ही पत्नी फफक कर रोने लगी. बोली, 'देर हुई मगर, जिस न्याय और पति की मौत का 'राज' जानने के लिए मैं भटक रही थी. अब मुझे न्याय मिलेगा.' चिकित्सकों की टीम कब्र से निकाले गए पेंटर के कंकाल का बुधवार को पोस्टमार्टम करेगी. जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. इसके आधार पर सिकंदरा थाना में दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, गांव सकराया (वृंदावन, मथुरा) निवासी शाबना की शादी पांच साल पहले पेंटर रफीक से हुई थी. रफीक और शाबाना अपने दो बेटों के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता स्थित गांव चौमा में रह रहे थे. शबाना का आरोप है कि 15 अक्टूबर 2021 को पति रफीक की मोहल्ला निवासी पप्पू, दिलवर, वकील, शकील और नसीब से कहासुनी हो गई थी. आरोपियों ने पति की पिटाई कर दी थी.

शाबाना ने बताया कि उसके पति ने रुनकता चौकी पुलिस चौकी पर शिकायत की. वहीं, आरोपी उसी दिन पति रफीक को राजीनामा कहकर अपने साथ ले गए. इसके बाद से पति घर नहीं लौटा और उसका शव मिला. शबाना ने बताया कि वह लगातार अपनी शिकायत लेकर भटकती रही. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सिकंदरा थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जून 2022 में मुकदमा दर्ज किया. पति की मौत की वजह जानने के उसने डीएम से कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी.

पढ़ेंः आगरा में मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र से निकाला जाएगा शव

शबाना का कहना है कि डीएम के आदेश पर कब्र से उनके पति का शव निकाला गया है, जिसका पोस्टमार्टम होगा. पूरी उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरोपियों की करतूत सामने आएगी. शबाना को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि कब्र खोदकर रफीक का कंकाल निकाला गया है. अब बुधवार को पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चिकित्सकों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
एसीएम प्रथम रामप्रकाश ने बताया कि मृतक रफीक पत्नी ने डीएम से शव के पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. जिससे पति की मौत की वजह पता चल सके. डीएम के आदेश पर कब्र खोदी गई है. यहां से रफीक का कब्र खोदकर शव निकाला गया है. चिकित्सकों की टीम रफीक के शव का पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने ताजनगरी में एक पेंटर की मौत का 'राज' जानने के लिए 9 माह बाद मंगलवार को कब्र खोदकर शव बाहर निकाला. पेंटर पति का कंकाल कब्र से बाहर आते ही पत्नी फफक कर रोने लगी. बोली, 'देर हुई मगर, जिस न्याय और पति की मौत का 'राज' जानने के लिए मैं भटक रही थी. अब मुझे न्याय मिलेगा.' चिकित्सकों की टीम कब्र से निकाले गए पेंटर के कंकाल का बुधवार को पोस्टमार्टम करेगी. जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. इसके आधार पर सिकंदरा थाना में दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि, गांव सकराया (वृंदावन, मथुरा) निवासी शाबना की शादी पांच साल पहले पेंटर रफीक से हुई थी. रफीक और शाबाना अपने दो बेटों के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता स्थित गांव चौमा में रह रहे थे. शबाना का आरोप है कि 15 अक्टूबर 2021 को पति रफीक की मोहल्ला निवासी पप्पू, दिलवर, वकील, शकील और नसीब से कहासुनी हो गई थी. आरोपियों ने पति की पिटाई कर दी थी.

शाबाना ने बताया कि उसके पति ने रुनकता चौकी पुलिस चौकी पर शिकायत की. वहीं, आरोपी उसी दिन पति रफीक को राजीनामा कहकर अपने साथ ले गए. इसके बाद से पति घर नहीं लौटा और उसका शव मिला. शबाना ने बताया कि वह लगातार अपनी शिकायत लेकर भटकती रही. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सिकंदरा थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ जून 2022 में मुकदमा दर्ज किया. पति की मौत की वजह जानने के उसने डीएम से कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी.

पढ़ेंः आगरा में मौत का राज जानने के लिए 9 महीने बाद कब्र से निकाला जाएगा शव

शबाना का कहना है कि डीएम के आदेश पर कब्र से उनके पति का शव निकाला गया है, जिसका पोस्टमार्टम होगा. पूरी उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरोपियों की करतूत सामने आएगी. शबाना को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि कब्र खोदकर रफीक का कंकाल निकाला गया है. अब बुधवार को पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चिकित्सकों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
एसीएम प्रथम रामप्रकाश ने बताया कि मृतक रफीक पत्नी ने डीएम से शव के पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. जिससे पति की मौत की वजह पता चल सके. डीएम के आदेश पर कब्र खोदी गई है. यहां से रफीक का कब्र खोदकर शव निकाला गया है. चिकित्सकों की टीम रफीक के शव का पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.