मिर्जापुरः यूपी में बिजली (UP Electricity News) को लेकर आप तरह-तरह की खबरें पढ़ते होंगे. एक ऐसा मामला सामने आया है जो थोड़ा अलग है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री आशीष पटेल उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि बिजली विभाग के एक अधिकारी ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. ग्रामीणों ने इसकी गुहार मंत्री से लगाई. इस पर मंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों से इस मामले को लेकर बात करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए. लापरवाही के चलते अफसर को निलंबित कर दिया गया.
मंत्री से ग्रामीणों ने शिकायत की कि पड़री विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता लवकुश यादव ने ट्रांसफार्मर का फ्यूज खोलकर पूरी बस्ती का विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी. कहा कि यही नहीं वह अपने साथ ट्रांसफार्मर का फ्यूज भी ले गए. सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री आशीष पटेल ये शिकायत सुनकर हैरान रह गए. उन्होंने मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दोषी पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता रामदास ने अवर अभियंता लवकुश यादव को निलंबित कर दिया.
निलंबन का आदेश जारी किया गया. (photo credit: electricity department) कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि केवल बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की ही बिजली काटी जाए. यहां पर अवर अभियंता ने पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फ्यूज भी ट्रांसफार्मर का निकल ले गए हैं. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.23 सितंबर को आ रहे सीएम योगी: मझवा विधानसभा के गोपालपुर गांव में संभावित आगमन 23 सितंबर को मुख्यमंत्री का होने जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन के पहले तैयारी का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल 20 सितंबर को गोपालपुर गांव पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते समय ग्रामीणों ने कहा कि हमारे इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं और हमारे गांव की तीन दिन से अवर अभियंता ने लाइट काट दी है. ट्रांसफार्मर से फ्यूज भी निकाल ले गए हैं जिससे पूरे बस्ती की बिजली गुल है. इसी के बाद अफसर को निलंबित किया गया. ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा
ये भी पढ़ेंः जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था