ETV Bharat / state

मोबाइल शॉप्स को निशाना बनाने वाला बदमाश धरा गया, 26 मोबाइल बरामद - मोबाइल शॉप्स में चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया

आगरा में मोबाइल शॉप्स और शोरूम को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 26 मोबाइल बरामद हुए हैं.

बदमाश धरा गया
बदमाश धरा गया
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:12 AM IST

आगरा: जनपद में लगातार मोबाइल शॉप्स और शोरूम को निशाना बनाने वाले शातिर चोरों के गिरोह के एक बदमाश को लोहामंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 26 मोबाइल और 2 जिंदा कारतूस सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, इस शातिर चोर ने बीते वर्ष 22 मई की रात हो लोहामंडी क्षेत्र स्थित श्याम मोबाइल पॉइंट को निशाना बनाया था. शोरूम के सीसीटीवी में शातिर चोर कैद हो गए थे. 8 महीने बाद पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल लोहामंडी निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 26 चोरी के मोबाइल सेट ओर 2 जिन्दा कारतूस सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: जाली नोटों के तस्कर के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शातिर चोर अर्जुन सिंह मोबाइल शॉप्स और शोरूम को निशाना बनाया करता था. इस खेल में अर्जुन के साथ इसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस आरोपी अर्जुन सिंह की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस कर रही है. पुलिस शातिर अर्जुन की क्राइम हिस्ट्री भी खोज रही है, जिससे अर्जुन को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद में लगातार मोबाइल शॉप्स और शोरूम को निशाना बनाने वाले शातिर चोरों के गिरोह के एक बदमाश को लोहामंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 26 मोबाइल और 2 जिंदा कारतूस सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, इस शातिर चोर ने बीते वर्ष 22 मई की रात हो लोहामंडी क्षेत्र स्थित श्याम मोबाइल पॉइंट को निशाना बनाया था. शोरूम के सीसीटीवी में शातिर चोर कैद हो गए थे. 8 महीने बाद पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल लोहामंडी निवासी अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 26 चोरी के मोबाइल सेट ओर 2 जिन्दा कारतूस सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: जाली नोटों के तस्कर के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शातिर चोर अर्जुन सिंह मोबाइल शॉप्स और शोरूम को निशाना बनाया करता था. इस खेल में अर्जुन के साथ इसके अन्य साथी भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस आरोपी अर्जुन सिंह की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस कर रही है. पुलिस शातिर अर्जुन की क्राइम हिस्ट्री भी खोज रही है, जिससे अर्जुन को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.