आगरा: आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के बमरौली कटारा में मकान मालिक ने एक युवक को चोर समझकर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पुलिस और मकान मालिक ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना निवासी हर्ष श्रीवास्तव अपने साथी पवन के साथ थाना डौकी के बमरौली कटारा इलाके में पोस्टर चिपकाने के लिए गया था. पवन और हर्ष श्रीवास्तव एक कोचिंग में फ्लेक्स में चिपकाने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें -ताजनगरी में 25 दिनों से पानी की किल्लत, 20 हजार की आबादी का सूखा हलक
दोनों युवक रात को मकान के एक दीवाल पर कोचिंग के फ्लेक्स चिपका रहे थे, तभी मकान मालिक ने दोनों युवकों को चोर समझकर गोली मारी. हालांकि, एक गोली हर्ष श्रीवास्तव के पेट में लगी, जिससे हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बमरौली कटारा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी की है.
पवन शर्मा ने इस घटना की जानकारी अन्य लोगों व पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप