ETV Bharat / state

आगरा: खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना - आगरा के ब्लॉक एत्मादपुर में शिक्षकों का धरना

एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना दिया उनका कहना है कि स्थानान्तरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:42 PM IST

आगरा: ब्लॉक एत्मादपुर शिक्षक शिक्षिकाओं ने सोमवार को वीआरसी एत्मादपुर पर एक दिवसीय धरना खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दिया धरने के संचालन कर रहे एत्मादपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का कहना है कि उनका बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाभी है. जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान हैं.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला-

  • एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना.
  • बिल बाबू की करतूतों का जुर्म झेल रहे शिक्षक.
  • स्थानांतरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.
  • जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है
  • शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान.

हमारा बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाबी है जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाबी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान

-ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, विकद्यालय शिक्षक

आगरा: ब्लॉक एत्मादपुर शिक्षक शिक्षिकाओं ने सोमवार को वीआरसी एत्मादपुर पर एक दिवसीय धरना खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दिया धरने के संचालन कर रहे एत्मादपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का कहना है कि उनका बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाभी है. जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान हैं.

शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला-

  • एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना.
  • बिल बाबू की करतूतों का जुर्म झेल रहे शिक्षक.
  • स्थानांतरण होने पर अलमारी की चाभी ले गया बिल बाबू.
  • जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाभी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है
  • शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान.

हमारा बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाबी है जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाबी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है.शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान

-ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, विकद्यालय शिक्षक

Intro: एत्मादपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय बीआरसी पर धरना।
विल बाबू की करतूतों का जुर्म झेल रहे शिक्षक।
स्थानांतरण होने पर अलमारी की चाबी ले गया विल बाबू।
शिक्षकों के वेतन, सरियार, सर्विस बुक जैसे कार्य के लिए तीन माह से परेशान।


Body:क्या है पूरा मामला।

आगरा। ब्लॉक एत्मादपुर शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सोमवार को वीआरसी एत्मादपुर पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने के संचालन कर् रहे एत्मादपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ब्रजकिशोर शर्मा उर्फ बंटी शर्मा ने बताया कि वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय बेहद ईमानदार व सुलझे हुए हैं हम सभी शिक्षक उनका भरपूर समर्थन करते हैं परंतु हमारा बिल बाबू सुभाष बाबू जिसका दिसंबर माह में ब्लॉक से स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर हरिओम बघेल ब्लॉक में बाबू के पद पर आ गए थे लेकिन आज तक उनके पास न तो उन अलमारियों की चाबी है जिसमें सेवा पुस्तिकाएं और अन्य अभिलेख रखे हुए हैं तथा न उस कमरे की चाबी है जिसमें वह अलमारियां रखी हुई है। जब खंड शिक्षा अधिकारी महोदय से वार्ता की जाती है तब वे कहते हैं कि चाबिया सुभाष बाबू के पास है।


अधिकारी महोदय के इस कथन से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वह वक्तव्य उजागर होता है जिसमें उन्होंने कहाँ है अधिकारीगण जनता को लटकाना ,भटकाना और अटकाना की बात करके जनता का कार्य नहीं करते है ऐसे ही स्वरूप में बात करके खंड शिक्षा अधिकारी महोदय माननीय प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य को अमलीजामा पहना रहे हैं। जब से सुभाष बाबू*गए हैं।

*तब से अब तक ना तो किसी के लंबित एरियर, चयन वेतनमान तथा सेवा पुस्तिकाओ में कोई भी अंकन इत्यादि का कोई कार्य नहीं हुआ है। हम सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का विरोध ना करते हुए उनकी कार्यशैली का विरोध करने पर मजबूर हैं।


इसी परिपेक्ष्य में दिनांक- 15/07/2019 को सोमवार समय 10:00 बजे 1 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। इसकी सूचना श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय एत्मादपुर को दिनांक-12/7/2019 को ही दे दी गई है।


छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए बिना विद्यालय बंद किए प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक तथा जिस शिक्षक की कोई स्वयं की समस्या है वह भी पत्र व्यवहार पंजिका में अंकित करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर धरना को सफल बनाने पहुचे।Conclusion:बाइट। निशा। सेवा निवृत्त शिक्षिका।
बाइट। ब्रज किशोर शर्मा। शिक्षक।

मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.