आगरा: मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट से मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार शुक्रवार से महंगा हो गया है. आवास विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टिकट की कीमत के साथ समय में भी बदलाव किया है. ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल देखने के लिए अब घरेलू पर्यटकों को 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 200 रुपए की टिकट लेनी पड़ेगी. इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक ही टूरिस्ट अब ताज का दीदार कर सकेंगे. अब तक घरेलू पर्यटकों के लिए 20 रुपए और विदेशी पर्यटकों का सिर्फ 50 रुपए का टिकट था.
35 लाख में विकसित हुआ ताज व्यू पॉइंट
आगरा आवास विकास प्राधिकरण ने 35 लाख रुपए खर्च करके मेहताब बाग यमुना नदी के किनारे ताज व्यू पॉइंट विकसित किया है. यहां पर इंटरलॉकिंग, टाइल्स और बेंच भी लगाए गए हैं. इस का विधिवत उद्घाटन 15 नवंबर 2019 को राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने किया था. वहीं, इसका समय भी सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक था और शाम को 7 बजे से 10 बजे तक का था.
यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित
ताज के आसपास सफाई भी जरूरी
पेरू से आए टूरिस्ट कार्लोस ने बताया कि पांचवीं पॉइंट से ताजमहल को देखने की टिकट बढ़ाई गई है. ताजमहल 450 साल से ज्यादा पुराना है. इसके आसपास साफ-सफाई होनी चाहिए. यमुना में गंदगी है और यहां चारों तरफ पशु चरते हुए दिखाई देते हैं. इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. यह ताजमहल की सुंदरता के लिए सही नहीं है.
एडीए को सुविधाएं भी देनी चाहिए
टूरिस्ट गाइड रजनीकांत ने बताया कि 20 रुपये का एंट्रेंस टिकट लिया था, लेकिन अब 200 रुपये का मिल रहा है. एक साथ 10 गुना एकदम टिकट के रेट बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही एडीए की ओर से यहां सुविधाएं भी देनी चाहिए.
मून लाइट दीदार का टिकट भी बढ़ा
एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि ताज व्यू पॉइंट से घरेलू पर्यटक 50 रुपए की टिकट से ताजमहल देख सकेंगे. वहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 200 रुपये का है. पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद 5 दिन ताजमहल देखने की घरेलू पर्यटक की टिकट 200 रुपये, जबकि विदेशी पर्यटक के लिए 500 रुपये की टिकट है. इसके साथ ही समय भी शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान 50-50 के समूह में पर्यटकों को ताज देखने के लिए भेज दिया जाएगा.
12 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए कोई भी टिकट नहीं है. पूर्णिमा के समय 5 दिन ताजमहल देखने का टिकट भी एडीए की ओर से बढ़ाया गया है.