आगरा: डीएम की अनुमति के बाद ताजनगरी में मिठाई विक्रेताओं ने मिठाई बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. इससे पूर्व त्योहारों पर सभी प्रकार के बाजार बंद रहने की आशंका में मिठाई विक्रेताओं की धड़कन बढ़ी हुई थी. डीएम के नए आदेश के बाद मिठाई विक्रेताओं ने राहत की सांस ली है.
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर समूचे उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. रक्षाबंधन के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए आगरा में डीएम पीएन सिंह ने शनिवार देर शाम मिठाई विक्रेताओं और राखी विक्रेताओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें रविवार दोपहर और सोमवार सुबह 6 बजे से दुकान खोलने का आदेश दिया है. आदेश के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.
मिठाई विक्रेताओं की मांग की थी उन्हें 2 दिन पूर्व से मिठाई बनाने के लिए छूट मिले. इसी क्रम में शनिवार देर शाम डीएम पीएन सिंह ने जानकारी दी कि मिठाई विक्रेताओं को रविवार दोपहर से मिठाई बनाने और आवागमन हेतु और सोमवार सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बिक्री करने के आदेश दिए हैं, ताकि विक्रेता मिठाइयों को रक्षाबंधन के त्योहार पर बेच सकें.
मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि इस वर्ष त्योहार की रौनक पिछले वर्ष की अपेक्षा 50 फीसदी से भी कम रहेगी. एत्मादपुर बरहन आवल खेड़ा खंडोली सहित अन्य कस्बों में मिठाई विक्रेताओं ने रविवार सुबह से ही मिठाई बनाना शुरू कर दिया. विक्रेताओं ने पहले की अपेक्षा इस वर्ष 50 फीसदी से कम बिक्री का अनुमान लगाया है.
वहीं ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों के मामले भी बढ़ रहे हैं. शनिवार को आगरा में 37 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती किया गया है.