ETV Bharat / state

आगरा सीएमओ के सरकारी आवास में घुसा संदिग्ध, गाड़ियों के तोड़े लॉक - सीएमओ के सरकारी आवास में घुसा संदिग्ध

आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी के सरकारी आवास में देर रात को एक संदिग्ध के घुसने का मामला सामने आया है. युवक उनकी सरकारी गाड़ियों के लॉक तोड़कर चला गया. इसकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:46 PM IST

आगरा: 25 जून की रात को मुख्य चिकित्साधिकारी के सरकारी आवास में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया. उसने मुख्य चिकित्साधिकारी की सरकारी गाड़ियों के ताले तोड़ दिए. इस दौरान पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि आगरा के एमजी रोड, सुभाष पार्क के नजदीक मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव का सरकारी आवास है. 25 जून की रात करीब साढ़े 3 बजे आवास के बाहर एक युवक दिखाई पड़ा. इसके बाद बेखौफ युवक मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास में दाखिल हुआ. लोअर और टीशर्ट पहने युवक के कंधे पर एक बैग लटका था. इस दौरान वो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें युवक मुख्य दरवाजे से अंदर आता दिखाई दे रहा है.

सीसीटीवी फुटेज

आवास में घुसकर युवक मुख्य चिकित्साधिकारी की सरकारी गाड़ियों के पास पहुंचा. वहां उसने दो सरकारी गाड़ियों के लॉक तोड़े. इसके बाद गाड़ियों में रखें बैग और सरकारी दस्तावेजों को खंगाला. थोड़ी देर बाद जब कुछ नहीं मिला तो युवक खाली हाथ वापस लौट गया.

इस मामले में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने नाई की मंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को मामले के सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिए हैं. संदिग्ध चोरी करने आया था या सरकारी दस्तावेजों में सेंध लगाने, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. दोनों सरकारी गाड़ियां सही सलामत हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- लुटेरों का गैंग ऑपरेट कर रहा था एक बर्खास्त सिपाही, गिरफ्तार

मामले में पुलिस उस रात ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ कर रही है. लेकिन चौकीदार से पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिला है. रात ज्यादा होने पर वह सो गया था. उसे सरकारी आवास में घुसे संदिग्ध के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. सुबह जब चालक ने गाड़ियों के लॉक खुले पाए तो सीसीटीवी चेक करने पर मामले की जानकारी हुई. बहरहाल पुलिस संदिग्ध की पहचान करने में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: 25 जून की रात को मुख्य चिकित्साधिकारी के सरकारी आवास में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया. उसने मुख्य चिकित्साधिकारी की सरकारी गाड़ियों के ताले तोड़ दिए. इस दौरान पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि आगरा के एमजी रोड, सुभाष पार्क के नजदीक मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव का सरकारी आवास है. 25 जून की रात करीब साढ़े 3 बजे आवास के बाहर एक युवक दिखाई पड़ा. इसके बाद बेखौफ युवक मुख्य चिकित्साधिकारी के आवास में दाखिल हुआ. लोअर और टीशर्ट पहने युवक के कंधे पर एक बैग लटका था. इस दौरान वो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें युवक मुख्य दरवाजे से अंदर आता दिखाई दे रहा है.

सीसीटीवी फुटेज

आवास में घुसकर युवक मुख्य चिकित्साधिकारी की सरकारी गाड़ियों के पास पहुंचा. वहां उसने दो सरकारी गाड़ियों के लॉक तोड़े. इसके बाद गाड़ियों में रखें बैग और सरकारी दस्तावेजों को खंगाला. थोड़ी देर बाद जब कुछ नहीं मिला तो युवक खाली हाथ वापस लौट गया.

इस मामले में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने नाई की मंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को मामले के सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिए हैं. संदिग्ध चोरी करने आया था या सरकारी दस्तावेजों में सेंध लगाने, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. दोनों सरकारी गाड़ियां सही सलामत हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- लुटेरों का गैंग ऑपरेट कर रहा था एक बर्खास्त सिपाही, गिरफ्तार

मामले में पुलिस उस रात ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ कर रही है. लेकिन चौकीदार से पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिला है. रात ज्यादा होने पर वह सो गया था. उसे सरकारी आवास में घुसे संदिग्ध के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. सुबह जब चालक ने गाड़ियों के लॉक खुले पाए तो सीसीटीवी चेक करने पर मामले की जानकारी हुई. बहरहाल पुलिस संदिग्ध की पहचान करने में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.