आगरा: एत्मादपुर तहसील में रविवार को कास्तकारों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जमीनी शिकायतों को लेकर सैकड़ों की संख्या में कास्तकार पहुंचे. कैंप में एसडीएम गरिमा सिंह, तहसीलदार प्रीति जैन, बीडीओ एत्मादपुर खंदौली तूलिका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
बता दें कि किसानों ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद गत मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर अनिल कुमार और डीएम एनजी रवि कुमार ने तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को किसानों की समस्याओं में रुचि न लेने के कारण हटा दिया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने विशेष तौर पर गरिमा सिंह को एसडीएम एत्मादपुर बनाकर भेजा था.
15 दिन में समस्याओं का होगा समाधान-
- डीएम के निर्देश के बाद रविवार सुबह तहसील में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया.
- सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.
- काफी दिनों से किसानों के कामों को लेखपाल नहीं कर रहे थे.
- किसान बार-बार तहसील के चक्कर लगाते, लेकिन काम नहीं होता था.
- कैंप में किसानों की समस्याएं सुनी गईं और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया.
- एसडीएम गरिमा सिंह ने कास्तकारों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों में उनकी समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा.