आगरा: जनपद के कमला नगर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बुजुर्ग पिता की कोरोना से मौत होने के बाद कोरोना के भय के कारण बहू-बेटे ने अपनी मां को घर में बंद कर दिया. इतना ही नहीं, मां को घर में बंद करके बेटा रफूचक्कर हो गया. इसके बाद बुजुर्ग महिला के नाती ने पड़ोसियों और पुलिस के सहयोग से ताला तोड़ बुजुर्ग महिला को घर से बाहर निकाला. बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को कंस बताते हुए गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
इकलौते बेटे ने किया मां को घर में बंद
घटना थाना कमला नगर के कोठी नंबर बी-192 का है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला को उनके ही इकलौते बेटे राकेश अग्रवाल ने घर में कैद कर रखा था. राकेश अग्रवाल के पिता श्याम कुमार मित्तल एलआईसी एजेंट थे. कुछ दिनों पहले कोरोना की वजह से उनका देहांत हो गया था. पिता की मृत्यु के बाद बेटे ने अपनी मां को घर में ताला लगाकर बंद कर दिया और घर से रफूचक्कर हो गया.
नाती ने निकाला घर से बाहर
दरअसल, नाना श्याम कुमार मित्तल के देहांत के बाद नाती अनूप गर्ग अपनी नानी से मिलने घर पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने घर पर ताला लगा देखा. वहीं घर के अंदर से उसकी नानी की आवाज आ रही थी. तब अनूप ने पुलिस और पड़ोसियों के सहयोग से ताला तोड़कर बुजुर्ग नानी को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें- लगातार गिर रहा है भूगर्भ जल स्तर, जल स्रोतों को बचाने की जरूरत
इस दौरान बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे पर कई आरोप लगाए. महिला ने कहा कि उनका बेटा कंस की तरह व्यवहार करता है. उन्होंने कहा कि उसने अपने पिता का सही से इलाज और सेवा नहीं की, तभी इलाज के अभाव में उनके पति का भी देहांत हो गया.