आगराः यूपी निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को होना है. इसी को लेकर आगरा कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति में जब पोलिंग पार्टियां रवाना होने की तैयारी कर रही थी, तभी एक युवक शेरवानी पहनकर अधिकारियों के पास पहुंचा. उसके हाथ में ड्यूटी का कागज था. उसने कहा कि, 'साहब मैं डयूटी नहीं कर पाउंगा'. जो चर्चा का विषय बन गया. इसके साथ ही दूसरा वाकिया तो दहशत वाला रहा. जब कर्मचारी स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन लेने पहुंचा तो उनकी नजर सांप पर पड़ी, जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए. मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना पर वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम पहुंच गई. टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत करके सांप को रेस्क्यू किया.
दुल्हन छोड़कर दूल्हा पहुंचा ड्यूटी कटवाने
बता दें कि यूपी के प्रथम चरण के निकाय चुनाव में आगरा में मतदान चार मई को होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियां आगरा कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति से रवाना होनी थी. इसलिए बुधवार सुबह से ही मंडी समिति में मतदान कराने की जिम्मेदारी में लगे कर्मचारी पहुंचना शुरू हो गए. इसमें एक युवक शेरवानी पहनकर मंडी समिति पहुंचा. उसकी डयूटी मतदान कराने में लगी थी. मगर, उसकी मंगलवार रात ही शादी हुई थी. आज दुल्हन लेकर ससुराल से घर जाना था, ऐसे में डयूटी करना मुश्किल था. इसलिए, हाथ में डयूटी का कागज लेकर वह सेक्टर मजिस्ट्रेट से मिला और डयूटी से मुक्त करने की विनती की. इस पर उसकी डयूटी अधिकारी ने काट दी, जिससे वो खुश होकर वहां से चला गया. मगर, मंडी समिति में युवक चर्चा का विषय बन गया.
सांप की दहशत
आगरा नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार सुबह पोलिंग पार्टियां मंडी समिति से अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना होनी थी. इसको लेकर बड़ी संख्या में मंडी समिति पर कर्मचारियों की भीड़ दिखी. मामला सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है. कर्मचारी स्ट्रांग रूम से मतदान की सामग्री और ईवीएम निकालने के लिए गए तो उन्हें सांप दिखाई दिया, जिससे कर्मचारी घबरा गए. इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को दी. टीम ने आकर देखा तो सांप स्ट्रांग रूम की दराज में घुस गया. उसे टीम ने खोजकर निकाला, तब जाकर कर्मचारियों की दहशत दूर हुई.