आगराः वायु प्रदूषण से सड़क पर चलने वाले लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और खांसी की समस्या रही. दीपावली पर आतिशबाजी से आगरा में प्रदूषण पिछले चार दिनों से निरंतर बढ़ रहा है. रविवार को एक्यूआई 293 पर पहुंच गया जो शनिवार को 231 से कहीं ज्यादा था.
यह है एक्यूआई मानक
एक्यूआई.................गुणवत्ता
0-50.......................अच्छी
51-100..................संतोषजनक
101-200................मध्यम
201-300...............खराब
301-400...............बेहद खराब
401-500...............गंभीर
501 से आगे............ आपातकाल
यह रही शहर में एक्यूआई की स्थिति
दिनांक............... एक्यूआई........ स्थिति
27 अक्टूबर...........100...........संतोषजनक
28 अक्टूबर............179..........मध्यम
29 अक्टूबर............231..........खराब
30 अक्टूबर............249..........खराब
31 अक्टूबर............171..........मध्यम
एक नवंबर...............176.........मध्यम
दो नवंबर..................231........खराब
तीन नवंबर................293........खराब
3 नवंबर को प्रदूषक तत्वों की स्थिति
प्रदूषक तत्व.........................औसत
कार्बन मोनोऑक्साइड...............75
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड............54
सल्फर डाइऑक्साइड ................19
ओजोन ..................................11
अति सूक्ष्म कण.........................293
आगरा में जो धुंध छाई हुई है. वह आगरा की वजह से नहीं है. यह प्रदूषण दूसरे शहरों से आ रहा है. जिला प्रशासन ने नगर निगम, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और अन्य दूसरे विभागों को इस बारे में निर्देश दिए हैं कि वह इसे कम करने के लिए कार्य करें. सड़कों पर जल छिड़काव और अन्य तमाम तरह के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.
-डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी