आगरा: आगरा के छावनी परिषद के अधिकारियों की मनमानी से नाराज सदर की चाट गली और सुल्तानपुरा बाजार इलाके के दुकानदारों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानों पर ताला बंदी कर दी. ये दुकानदार छावनी परिषद की ओर से तहबाजरी शुल्क दोगुना करने से नाराज हैं. यही कारण है कि आक्रोशित दुकानदारों ने छावनी कार्यालय के सामने एकत्र हो जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि थाना सदर क्षेत्र में छावनी परिषद (Agra Sadar Thana) के अधिकारियों की मनमानी से ढकेल और दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. गुरुवार को सभी ढकेल और दुकानदार एकजुट होकर छावनी परिषद के कार्यालय जा पहुंचे, जहां परिषद के गेट पर बैठकर इन लोगों ने जमकर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि कई वर्षों से 10, 20 और 50 रुपये की तहबाजारी ली जा रही थी. अचानक छावनी परिषद के अधिकारियों ने उक्त राशि को 100 और 200 रुपये कर दिया है. जिसके चलते ठेल ढकेल वालों और दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
![दुकानदारों ने घेरा छावनी कार्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-agracantonmentboardincreasedthetahbazarfee2timespushedandstirreduptheshopkeepersupc10167_09122021195138_0912f_1639059698_1063.jpg)
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि छावनी परिषद के अधिकारियों से वार्ता की गई. लेकिन उन्होंने तहबाजारी की राशि में की गई बढ़ोतरी में कमी करने से साफ इनकार कर दिया है. खाने-पीने के लिए प्रसिद्ध आगरा के सदर बाजार की चाट गली के दुकानदारों ने छावनी परिषद पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
![दुकानदारों ने घेरा छावनी कार्यालय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-agracantonmentboardincreasedthetahbazarfee2timespushedandstirreduptheshopkeepersupc10167_09122021195138_0912f_1639059698_932.jpg)
छावनी परिषद की ओर से तहबाजरी की दर दोगुनी करने से दुकानदारों में आक्रोश है. इसके विरोध में गुरुवार को सदर की चाट गली और सुल्तानपुरा के दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. वहीं, इसी संबंध में दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया है. राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें वे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप