आगरा: जिले के थाना एत्माद्दौला एसएचओ ने बीजेपी पार्षद पुष्पा देवी के पति महेश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसएचओ ने पार्षद के पति पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, एक मामले में पार्षद पति ने एसएचओ के खिलाफ एक वीडियो वायरल की थी जिसमें उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
क्या पूरा मामला
जिले के थाना एत्माद्दौला में कुछ दिन पहले सरस्वती हॉस्पिटल के संचालक और भाजपा पार्षद पुष्पा देवी के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद हॉस्पिटल संचालक सत्यभान सिंह ने पार्षद पुष्पा देवी उनके पति, बेटे पर लूट और वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पार्षद के पति महेश कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें थाना एत्माद्दौला एसएचओ संजय त्यागी पर हॉस्पिटल संचालक से पैसे लेकर पुष्पा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया था, उसी मामले को लेकर थाना एत्माद्दौला के एसएचओ संजय त्यागी ने पार्षद के पति पर छवि खराब करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें: चांदी व्यापारी लूटकांड: आरोपी आरक्षी संजीव कुमार गिरफ्तार, वाणिज्य कर अधिकारी की तलाश जारी
क्या कहा एसएचओ ने?
एसएचओ थाना एत्माद्दौला संजय त्यागी ने कहा कि बिना सबूत के उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनकी छवि खराब की जा रही है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए भाजपा पार्षद और उनके पति खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा, मानहानि, धोखाधड़ी और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा के तहत किया गया है.